‘मैं भी चौकीदार’ नारे वाले चाय के कपों को लेकर एक बार फिर निशाने पर आया रेलवे, लोगों ने लगाया पीएम मोदी के चुनावी एजेंडे को बढ़ावा देने का आरोप

0

सोशल मीडिया पर रेलवे एक बार फिर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों में घिर गया जब यात्रियों ने शुक्रवार (29 मार्च) को कहा कि उन्हें जिन पेपर कपों में चाय दी गई उस पर ‘‘मैं भी चौकीदार’’ लिखा था। सोशल मीडिया पर लोगों ने रेलवे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी एजेंडे को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री द्वारा पेपर कप की तस्वीर के साथ किया गया ट्वीट वायरल होने पर रेलवे ने कहा कि उसने कप हटा लिए हैं और ठेकेदार को दंडित किया है।

सोशल मीडिया पर शुक्रवार को कई वरिष्ठ पत्रकारों सहित अन्य यूजर्स द्वारा ऐसा दावा किया गया कि इन कपों में दो बार चाय दी गई। पीटीआई के मुताबिक कप पर विज्ञापन एनजीओ ‘संकल्प फाउंडेशन’ ने दिया था। बता दें कि कुछ दिन पहले रेलवे पर चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाली टिकटें जारी करने के आरोप लगे थे। बाद में रेलवे ने सफाई दी कि यह ‘‘अनजाने में हुई गलती’’ है।

तस्वीरें वायरल होने के बाद आईआरसीटीसी के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘उन खबरों की जांच की गई जिनमें कहा गया कि ‘मैं भी चौकीदार’’ लेबल वाले कपों में चाय दी गई। यह आईआरसीटीसी की बिना पूर्व मंजूरी के किया गया। सुपरवाइजर/पैंट्री प्रभारियों से ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सेवा प्रदाता पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस कदाचार के लिए सेवा प्रदाता को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।’’ चुनाव आयोग द्वारा 17वीं लोकसभा के चुनाव का कार्यक्रम 10 मार्च को घोषित किए जाने के साथ ही पूरे देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी। लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरण में होने है।

Previous articleIndian Railways found promoting Modi’s election agenda in poll code violation, withdraws Main Hoon Chowkidar tea cups
Next articleपश्चिम बंगाल: अलीपुरद्वार में चुनावी रैली के दौरान अमित शाह ने की सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश!