आगामी लोकसभा चुनाव के तहत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (28 मार्च) को उत्तर प्रदेश के मेरठ पहुंचे। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में हुए सपा-रालोद-बसपा गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने सपा-रालोद-बसपा गठबंधन की तुलना शराब से की। उन्होंने कहा कि सपा का ‘स’, रालोद का ‘रा’ और बसपा का ‘ब’, मतलब ‘सराब’. सपा, बसपा और आरएलडी, ये सराब आपको बर्बाद कर देगी। पीएम मोदी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पलटवार किया।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “आज टेली-प्रॉम्प्टर ने यह पोल खोल दी कि सराब और शराब का अंतर वह लोग नहीं जानते जो नफ़रत के नशे को बढ़ावा देते हैं। सराब को मृगतृष्णा भी कहते हैं और यह वह धुंधला सा सपना है जो भाजपा 5 साल से दिखा रही है लेकिन जो कभी हासिल नहीं होता। अब जब नया चुनाव आ गया तो वह नया सराब दिखा रहे हैं।”
#WATCH: PM Narendra Modi says in Meerut, "Sapa (SP) ka 'sha', RLD ka 'Raa' aur Baspa (BSP) ka 'ba', matlab 'sharab'…Sapa, RLD, Baspa, ye 'sharab' aapko barbaad kar degi." pic.twitter.com/Sc7owbEO8p
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019
आज टेली-प्रॉम्प्टर ने यह पोल खोल दी कि सराब और शराब का अंतर वह लोग नहीं जानते जो नफ़रत के नशे को बढ़ावा देते हैं
सराब को मृगतृष्णा भी कहते हैं और यह वह धुंधला सा सपना है जो भाजपा 5 साल से दिखा रही है लेकिन जो कभी हासिल नहीं होता। अब जब नया चुनाव आ गया तो वह नया सराब दिखा रहे हैं
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 28, 2019
वहीं, पीएम मोदी के ‘शराब’ वाले बयान पर लालू यादव की पार्टी राजद ने भी चुटकी ली। राजद ने कहा, ”5 साल में ‘स’ और ‘श’ का अंतर नहीं सीखा। लो हम सिखाते हैं- शाह का श, राजनाथ का र और बुड़बक बीजेपी का ब। बन गया शराबबंदी में धड़ल्ले से बिकता गुजराती शराब।”
धत! 5 साल में "स" और "श" का अंतर नहीं सीखा!
लो हम सिखाते हैं- शाह का श, राजनाथ का र और बुड़बक बीजेपी का ब! बन गया शराबबंदी में धड़ल्ले से बिकता गुजराती शराब! https://t.co/wDcSisAGJ9
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 28, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इस रैली में विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं चौकीदार हूं, चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता, हिसाब होगा, सबका होगा, बारी बारी से होगा। उन्होंने कहा कि अपना हिसाब दूंगा ही और साथ-साथ दूसरों का हिसाब भी लूंगा। ये दोनों काम साथ-साथ चलेंगे। तभी तो होगा हिसाब बराबर। चौकीदार हूं भई, और चौकीदार कोई नाइंसाफी नहीं करता। हिसाब होगा, सबका होगा, बारी बारी से होगा।