VIDEO: पीएम मोदी ने शराब से की सपा-बसपा और रालोद गठबंधन की तुलना, अखिलेश यादव ने किया पलटवार

0

आगामी लोकसभा चुनाव के तहत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (28 मार्च) को उत्तर प्रदेश के मेरठ पहुंचे। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में हुए सपा-रालोद-बसपा गठबंधन पर निशाना साधा। उन्‍होंने सपा-रालोद-बसपा गठबंधन की तुलना शराब से की। उन्‍होंने कहा कि सपा का ‘स’, रालोद का ‘रा’ और बसपा का ‘ब’, मतलब ‘सराब’. सपा, बसपा और आरएलडी, ये सराब आपको बर्बाद कर देगी। पीएम मोदी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पलटवार किया।

पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “आज टेली-प्रॉम्प्टर ने यह पोल खोल दी कि सराब और शराब का अंतर वह लोग नहीं जानते जो नफ़रत के नशे को बढ़ावा देते हैं। सराब को मृगतृष्णा भी कहते हैं और यह वह धुंधला सा सपना है जो भाजपा 5 साल से दिखा रही है लेकिन जो कभी हासिल नहीं होता। अब जब नया चुनाव आ गया तो वह नया सराब दिखा रहे हैं।”

वहीं, पीएम मोदी के ‘शराब’ वाले बयान पर लालू यादव की पार्टी राजद ने भी चुटकी ली। राजद ने कहा, ”5 साल में ‘स’ और ‘श’ का अंतर नहीं सीखा। लो हम सिखाते हैं- शाह का श, राजनाथ का र और बुड़बक बीजेपी का ब। बन गया शराबबंदी में धड़ल्ले से बिकता गुजराती शराब।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इस रैली में विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं चौकीदार हूं, चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता, हिसाब होगा, सबका होगा, बारी बारी से होगा। उन्होंने कहा कि अपना हिसाब दूंगा ही और साथ-साथ दूसरों का हिसाब भी लूंगा। ये दोनों काम साथ-साथ चलेंगे। तभी तो होगा हिसाब बराबर। चौकीदार हूं भई, और चौकीदार कोई नाइंसाफी नहीं करता। हिसाब होगा, सबका होगा, बारी बारी से होगा।

Previous articleLesson for India? Australian armed forces chiefs desert country’s defence minister during political press conference
Next articleVIDEO: क्या ये भारत के लिए सबक है? राजनीतिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑस्ट्रेलियाई सेना के प्रमुखों ने बीच में छोड़ा देश के रक्षा मंत्री का साथ