लोकसभा चुनाव: यूपी के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम नहीं

0

आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के लिए 40 स्टार प्रचारकों के नाम जारी किए गए, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। लेकिन इस लिस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं का नाम शामिल नहीं है।

लोकसभा चुनाव

बीजेपी की उत्तर प्रदेश के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल, थावरचंद गहलोत, जगत प्रकाश नड्डा के नाम शामिल हैं।

इसके साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उमा भारती, मुख्तार अब्बास नकवी, अभिनेत्री हेमा मालिनी, सतपाल महाराज, शिव प्रकाश, त्रिवेंद्र सिंह रावत, कलराज मिश्र, महेंद्र नाथ पांडे, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, सुनील बंसल, दुष्यंत गौतम, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को भी चुनाव प्रचार की कमान सौंपी गई है।

मगर 40 स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं का नाम शामिल नहीं है। इसके साथ ही इस लिस्ट में सांसद वरुण गांधी और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का नाम भी शामिल नहीं हैं।

बता दें कि बीजेपी ने इस बार लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को टिकट नहीं दिया है। एलके आडवाणी गांधीनगर से सांसद हैं, मगर इस बार उनकी जगह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को टिकट दिया गया है।

Previous articleGiving money directly to people is often a way of empowering them: Raghuram Rajan on Rahul Gandhi’s NYAY announcement
Next articleMurli Manohar Joshi, LK Advani excluded from BJP’s star campaigners’ list, humiliated Joshi writes to supporters