महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रावसाहेब दानवे का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह कथित तौर पर पुलवामा आतंकी हमले में शहिद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों को ‘आतंकी’ कहते हुए नजर आ रहें है।
मुबंई मिरर की ख़बर के मुताबिक, महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख रावसाहेब दानवे ने सोमवार को सोलापुर जिले में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन संकल्प रैली को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। बता दें कि बीते 14 फरवरी को हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
रावसाहेब दानवे ने कहा, “पाकिस्तान ने हमारे देश से 40 आतंकवादियों को मार गिराया।” दानवे ने आगे कहा, देश में युद्ध जैसी स्थिति है। हम अनुमान नहीं लगा सकते कि कब क्या होगा। लोगों को लगता है कि देश केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित रह सकता है। इसलिए, अधिकांश मतों के साथ गठबंधन के उम्मीदवार का चुनाव करें।
रावसाहेब दानवे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग उनके बयान की निंदा कर रहें है। हालांकि, अभी यह स्पष्ठ नहीं हो पाया है कि उन्होंने यह बयान जानबूझ कर दिया है या भाषण के दौरान उनकी जुवान फिसल गई है।
गौरतलब है कि 14 फरवरी की शाम जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, हर कोई शहादत को नमन कर रहा है।
देशाकरीता शहीद झालेल्या जवानांना "अतिरेकी" म्हणणारा व देशवासीयांचे पोट भरणाऱ्या अन्नदात्याला "साले" म्हणणारा 'दानव' च असू शकतो, 'मानव' असू शकत नाही. प्रशांत परिचारकने ही सैनिकांचा अपमान केला होता.
या दानवांच्या @BJP4India चा राजकीय अंत जनताच करेल. जाहीर निषेध! pic.twitter.com/RSjcNodBAk— Sachin Sawant (@sachin_inc) March 25, 2019
महाराष्ट्र प्रदेश #भाजपा के अध्यक्ष महोदय रावसाहेब दानवे ने आज सोलापुर की एक सभा मे कहा की पाकिस्तान ने अपने देश के 40
अतिरेकी को मारा….#भाजपा के हिसाब से देश के सुरक्षा करने वाले जवान अतिरेकी है…
बेहद शर्मनाक और निर्लज्जता से भरा हुआ है यह बयान मै इस बयान का निषेध करता हू pic.twitter.com/6al7GVxi24— Ajay Hatewar #INC #ChowkidarHiChorHai (@Ajay27_INC) March 25, 2019