एक चौंकाने वाले रहस्योद्घाटन में यह सामने आया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आंध्र प्रदेश स्थित एक स्टार्टअप कंपनी द्वारा विकसित की गई प्रोग्रामिंग कोड की कथित तौर पर चोरी कर अपनी हैक की गई वेबसाइट को पुनर्स्थापित करने के लिए सहारा लिया। आंध्र प्रदेश स्थित एक स्टार्टअप डब्ल्युथ्रीलेआउट (W3layout) नाम की कंपनी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने उनके द्वारा विकसित एक मुफ्त लेआउट टेम्पलेट और प्रोग्रामिंग कोड का उपयोग अपनी वेबसाइट में किया है और उन्हें कोई श्रेय भी नहीं दिया।
दरअसल, पिछले दिनों बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया गया था। वेबसाइट हैक करने के बाद वेबसाइट डाउन हो गई थी और वह काम नहीं कर रही थी। भारी भरकम संसाधनों के बावजूद बीजेपी अपनी वेबसाइट को कई हफ्तों तक बहाल करने में असमर्थत रही, जिस वजह से उसे सोशल मीडिया पर उपहास का सामना करना पड़ा।चुनाव के महत्वपूर्ण समय में बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट का हैक हो जाना काफी गंभीर मसला था।
आखिरकार तमाम किरकिरी के बाद अब वेबसाइट को ठीक कर लिया गया है। हैक होने के करीब दो हफ्ते बाद बीजेपी की वेबसाइट लाइव हो गई है। वेबसाइट की डिजाइन चेंज हुई है। अभी वेबसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर लगी है, जिस पर ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ का स्लोगन लिखा हुआ है। हालांकि, वेबसाइट शुरू होने के बाद भी बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
बीजेपी की वेबसाइट चालू तो हो गई है लेकिन सिर्फ एक साधारण पेज के साथ। अभी वेबसाइट पहले की तरह पूरी जानकारी के साथ तैयार नहीं है। वेबसाइट पर अभी सिर्फ लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सात सूची दिख रही है। वेबसाइट पर होम पेज के अलावा कोई अन्य वेब पेज नहीं दिख रहा। वेबसाइट पर संगठनात्मक विवरण, पुरानी प्रेस विज्ञप्ति, पुराने संचार और बीजेपी वेबसाइट से संबंधित अन्य लिंक जैसे डेटा अभी तक अपलोड नहीं किए गए हैं।
BJP पर लगा चोरी के आरोप
W3Layouts नाम की आंध्र प्रदेश स्थित वेब डिजाइन कंपनी (स्टार्टअप) ने दावा किया है कि बीजेपी की वेबसाइट पर जो टेम्पलेट दिख रहा है वह उसके द्वारा विकसित किया गया है और बीजेपी ने इसे बिना अनुमति न सिर्फ इस्तेमाल किया बल्कि टेम्पलेट में दिया गया बैकलिंक भी हटा दिया है जिससे इस डिजाइन को विकसित करने का पता चलता है। कंपनी ने इस बारे में ट्विटर पर बीजेपी को टैग करते हुए ट्वीट भी किया है कि “अपनी आईटी सेल से कहिए कि इस टेम्पलेट के बारे में हमसे संपर्क करें।”
@BJP4India please ask your team to read the license terms https://t.co/1Uagn4FGjr before removing "designed by w3layouts"?
Please provide your IT Team Email id will have a word.— W3layouts (@W3layouts) March 22, 2019
कंपनी ने बीजेपी को अपने लाइसेंस की शर्तें भी ट्वीट कीं। कंपनी ने आरोप लगाया कि माफी मांगने या उचित श्रेय देने के बजाय, पार्टी की वेबसाइट के डेवलपर्स ने कंपनी के किसी भी उल्लेख को हटाने के लिए कोड को ही बदल दिया। स्टार्टअप ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हम सिर्फ एक शुक्रिया चाहते थे और बदले में आपको पूरा टेम्पलेट और इसपर लगा बैकलिंक हटाने की इजाजत दे देते। लेकिन आपने तो हमारे इस खूबसूरत टेम्पलेट से कोड हटाकर इसे बर्बाद करने का फैसला किया।”
all we wanted was a "thanks for the template", and we would've given you the permission to remove the backlink… But instead, you decided to spoil the good looking webpage by removing our code. @BJP4India pic.twitter.com/FnBcHhFmjS
— W3layouts (@W3layouts) March 22, 2019
कंपनी का कहना है कि बीजेपी ने इस टेम्पलेट को कोड में से उसका नाम भी हटा दिया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक विस्तृत ब्लॉग भी पोस्ट की है और बीजेपी पर टेम्पलेट चोरी का आरोप लगाया है। कंपनी ने लिखा है कि जब हमने बीजेपी की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना टेम्पलेट देखा तो शुरु में हमें बहुत खुशी हुई कि देश की बड़ी राजनीतिक पार्टी हमारा डिजाइन इस्तेमाल कर रही है, लेकिन हम इस बात से बेहद नाराज हैं कि बीजेपी ने हमें क्रेडिट दिए बिना ही बैकलिंक हटा दिया।
2 weeks after Hack, https://t.co/sO04WhhPra website is back online with w3layouts template @W3layouts provides free web templates @w3hidayath @BJP4India @fs0c131y @ndtv @timesofindia @TheQuint @republic @scroll_in @newslaundry @Airavta @rupasubramanya @ashoswai @aartic02 pic.twitter.com/PrwHGcxPSQ
— W3layouts (@W3layouts) March 22, 2019
ब्लॉग में आगे लिखा गया है कि बैंकलिंक हटाए जाने के बाद साफ हो गया है कि बीजेपी अब भी हमारा लेआउट कोड इस्तेमाल कर रही है, क्योंकि यह पेज के सोर्स कोड में मौजूद है। कंपनी ने आगे कहा कि अगर वे हमसे इस डिजाइन के बारे में बात करते तो हम उन्हें यह टेम्पलेट दे देते, लेकिन हमें इस बात पर आश्चर्य है कि ऐसी पार्टी जिसके मुखिया खुद को चौकीदार बताते हैं, उसने हमारी खून-पसीने की मेहनत को चुराया। इतना ही नहीं हमारे दावे को भी गलत साबित करने की कोशिश की।
कंपनी ने एक अन्य ब्लॉग में कहा कि कैसे उसके पूर्व की पोस्ट को प्रचार पाने का हथकंडा साबित करने की कोशिश की गई। कंपनी ने कहा कि हाल ही में बहाल की गई बीजेपी वेबसाइट द्वारा उपयोग किए गए कोड और डब्ल्युथ्रीलेआउट के टेम्पलेट के कोड की त्वरित तुलना से पता चलता है कि अंग्रजी के ‘बॉटम’ शब्द की स्पेलिंग में बदलाव किया गया है। इससे पता चलता है कि बीजेपी ने स्टार्टअप के कोड का इस्तेमाल किया है।
बीजेपी वेबसाइट पर इस्तेमाल हुए टेम्पलेट के चोरी का होने की बात सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी तीखी आलोचना हो रही है और लोग निशाना साधते हुए तंज भी कस रहे हैं। बीजेपी की कथित शरारत और अनैतिक व्यवहार से आहत कंपनी कोडिंग का एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है। फ्रांसीसी सुरक्षा शोधकर्ता, इलियट एल्डरसन ने ट्वीट कर बताया कि, ‘जो उन्होंने कहा था, वह उसकी पुष्टि करते है। हैक होने के बाद वेबसाइट पर सब उड़ गया है और उसमें कोई बैकअप भी नहीं था।’
देखिए, लोगों के रिएक्शन:
वेब साइट टेम्प्लेट की भी चोरी
बाकी क्या रखा ये चोरों ने#चौकीदार_ही_चोर_है
— Alien (@AAP_Ka_Alien) March 25, 2019
15 दिन तक BJP की वेबसाइट बंध रहने के बाद चोरी के वेबसाइट टेम्पलेट से BJP की साइट वापस शुरू हुई।
भाजपा के सारे चौकिदार क्या चोरी करने में ही लगे है?
ये वही लोग है जो #DigitalIndia और #StartUpIndia की बड़ी बड़ी बातें करते थे।#Modi जी आख़िर ऐसा क्यू? pic.twitter.com/QS0cpnUlca
— Gujarat Congress (@INCGujarat) March 24, 2019
बीजेपी की वेबसाइट हैक हुई,
सारा डेटा डिलीट हुआ
उनके पास कोई बैकअप था ही नहीं
पुरे 3 हफ़्ते बंद रहने के बाद उन्होंने W3layouts के टेम्प्लेट को "उडा"? कर अपनी वेबसाइट बनाई
चोरी पकडी गई और बेइज़्ज़त हो गयेhttps://t.co/QGTXdDw3iL#DigitalIndia https://t.co/PvpqR76ZbC— Raju Parulekar (@rajuparulekar) March 24, 2019
Hi @BJP4India,
Let me summarise:
– You have been hacked
– You didn’t have backups
– After 3 weeks of « maintenance » you used a free template from @W3layouts
– You plagiarised @W3layouts work without giving them creditShame on you!https://t.co/gskGo7aebq
— Elliot Alderson (@fs0c131y) March 24, 2019
चोर #चौकीदार के पार्टी ने वेबसाईट का टेम्प्लेट भी चोरी किया…https://t.co/1BNg5vs3rz
— Dhananjay Ramkrishna Shinde (@Dhananjay4AAP) March 25, 2019
जब आप किसी की चीज़ ले कर इस्तेमाल करने लग जाओ, बिना कोई कीमत या श्रेय दिए, तो उसे चोरी नहीं तो क्या कहें ??
चौकीदारों की सरकार एक छोटी सी भारतीय स्टार्ट-अप कंपनी के डिज़ाइन को अपनी वेबसाइट बना लेती है पर बदले में कुछ नहीं देती…
#MakeInIndia?
https://t.co/ZYAhy6DiuE— Chitra Sarwara (@ChitraSarwara) March 24, 2019
haste makes waste, you know @BJP4India 🙂 https://t.co/y7kX9Z5iaa
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) March 24, 2019
So, after so many days BJP Finally accepts that not a single backup was taken for their previous website, so no point of maintenance. Now they do a rushed up Job and forgets to even code the website properly and install an SSL Certificate. No doubt, they have amateur running it. pic.twitter.com/mEIY9VI0t3
— Ashish R Sharma (@ashishdevziners) March 21, 2019
आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 12 मार्च को स्वीकार किया कि बीजेपी की वेबसाइट को कुछ मिनटों के लिए हैक कर ली गई थी। लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा गया था कि वेबसाइट का कोई डेटा भी उड़ गया है। बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.bjp.org/) 5 मार्च को हैक कर ली गई थी। 5 मार्च को सुबह जब वेबसाइट को खोला गया तो इसमें कुछ अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था।