कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार में नगर प्रशासन मंत्री सीएस शिवल्ली का एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। शुक्रवार (22 मार्च) को दिल का दौरा पड़ने के बाद सीएस शिवल्ली को हुबली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। वह 57 साल के थे।
ख़बरों के मुताबिक, मंत्री के निधन की खबर सुनते ही भारी संख्या में उनके समर्थक अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए। समर्थकों को शांत कराने में अस्पताल प्रशासन और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, दूसरी ओर इलाके में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Karnataka Municipalities Minister C S Shivalli has passed away at a hospital in Hubli today, due to a heart attack.
— ANI (@ANI) March 22, 2019
सीएस शिवल्ली के पार्थिव शरीर को अस्पताल से मदनी कॉलोनी जेपी नगर के घर में शिफ्ट किया जा रहा है। बाद में, पार्थिव शरीर को कुंडगोल ले जाया जाएगा, जहां आम जनता अपने नेता को अंतिम विदाई देगी। ख़बरों के मुताबिक, उनके अंतिम संस्कार में कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, उपमुख्यमंत्री जी परमेस्वर, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया, केपीसीसी अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव और अन्य नेता शामिल हो सकते हैं।
सीएस शिवल्ली धारवाड़ जिले के कुंडगोल विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। वह कर्नाटक में इमारत हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी का काम देख रहे थे। शिवल्ली ने साल 1994 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी।