उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, पार्टी सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने दिया इस्तीफा, सपा की टिकट पर लड़ेंगे चुनाव

0

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक बड़ा झटका लगा है। प्रयागराज से बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने पार्टी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थाम लिया है। सपा में शामिल होते ही उन्हें बांदा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया गया है।

श्यामाचरण गुप्ता
फाइल फोटो: श्यामाचरण गुप्ता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चर्चा थी कि बीजेपी इस बार श्यामाचरण गुप्ता का टिकट काट सकती है। हालांकि, गुप्ता ने इस आशंका के मद्देनजर पहली ही बीजेपी का साथ छोड़कर सपा का दामन थाम लिया। बता दें कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

बता दें कि गुप्ता पहले भी समाजवादी पार्टी में रह चुके हैं। साल 1999 में गुप्ता ने बांदा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार ने उन्हें हरा दिया। हालांकि, साल 2004 में उन्होंने बांदा से जीत हासिल की थी।

इसके बाद साल 2009 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर बांदा से चुनाव लड़ा, लेकिन वह जीत नहीं पाए। जिसके बाद उन्होंने साल 2014 में प्रयागराज से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

Previous articlePM मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के जवाब में राहुल गांधी ने पोस्टर जारी कर किया पलटवार, कहा- ‘आज आप अपने आप को थोड़ा दोषी महसूस कर रहे हैं?’
Next articleछत्तीसगढ़ के पूर्व CM और BJP नेता रमन सिंह के दामाद पर लगा 50 करोड़ रुपये के घोटाले का गंभीर आरोप, FIR दर्ज