आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक बार फिर कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से गुजारिश की है। बता दें कि केजरीवाल ने इस बार दिल्ली के लिए नहीं बल्कि हरियाणा में हाथ मिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में जेजेपी, आप और कांग्रेस साथ लड़ते हैं तो हरियाणा की दसों सीटों पर बीजेपी हारेगी।
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि, देश के लोग अमित शाह और मोदी जी की जोड़ी को हराना चाहते हैं। अगर हरियाणा में जेजेपी, आप और कांग्रेस साथ लड़ते हैं तो हरियाणा की दसों सीटों पर बीजेपी हारेगी। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने राहुल गांधी से इस पर विचार करने का निवेदन किया है।
देश के लोग अमित शाह और मोदी जी की जोड़ी को हराना चाहते हैं। अगर हरियाणा में JJP, AAP और कांग्रेस साथ लड़ते हैं तो हरियाणा की दसों सीटों पर भाजपा हारेगी। राहुल गांधी जी इस पर विचार करें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 13, 2019
बता दें कि सीएम केजरीवाल का यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने आधिकारिक रूप से पुष्टि की थी कि उनकी पार्टी दिल्ली में इस साल के लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगी।
सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि, “मैं कांग्रेस पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को बताना चाहता हूं। यह पूरी तरह से आप पर निर्भर है। कांग्रेस को यहां (दिल्ली) सभी सात सीटें जीतनी हैं। बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना होगा।”
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी(आप) की तरफ से दिल्ली में कांग्रेस से हाथ मिलाने की काफी कोशिश की गई थी। लेकिन कांग्रेस ने इसे साफ इंकार कर दिया। जिससे नाराज होकर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दोनों (कांग्रेस और बीजेपी) के बीच अपवित्र गठबंधन की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी अहंकारी हो गई है, अगर उनका ऐसा ही रवैया रहा तो उनके उम्मीदवार जमानत तक गंवा बैठेंगे।
बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने घोषणा की कि पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान 6 मई, छठवें चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। अरोड़ा ने बताया कि 23 मई को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित होगा।