शरद पवार का दावा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं मिलेगा दूसरा कार्यकाल’

0

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा या एनसीपी) नेता शरद पवार ने मंगलवार (12 मार्च) को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोकसभा चुनाव में भले ही सबसे बड़े दल के रूप में उभर जाए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरा कार्यकाल मिलने की संभावना नहीं है। उन्होंने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही।

पवार ने यह भी कहा कि वह 14 और 15 मार्च को दिल्ली में देश भर के कुछ क्षेत्रीय दलों से मिलेंगे, जहां महागठबंधन की आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि राकांपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे के फार्मूले को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है और जल्द ही एक आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

पवार ने दोहराया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है क्योंकि वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के लिए रास्ता बनाना चाहते हैं और उन्हें लगता है कि अब रुकने का वक्त आ गया है। 78 वर्षीय पवार ने कहा कि चूंकि उनके परिवार के दो सदस्य यह चुनाव लड़ने जा रहे हैं, ऐसे में, ‘‘किसी को पीछे हटना ही होगा।’’

उन्होंने कहा कि उन्होंने माधा सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। पवार ने कहा, ‘‘भाजपा संसदीय चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है और उसे सहयोगी दलों (सरकार बनाने के लिए) की जरूरत होगी। इस परिदृश्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरा अवसर मिलने की संभावना नहीं है। पवार ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Previous articleपश्चिम बंगाल: आसनसोल सीट से लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड कनेक्शन, गायक बाबुल सुप्रियो के निर्वाचन क्षेत्र से अभिनेत्री मूनमून सेन बनी TMC की उम्मीदवार
Next articleनवजोत सिंह सिद्धू का बीजेपी पर निशाना, बोले- ‘एक दिन मुर्ख बनाने के लिए अप्रैल फूल और पांच साल मुर्ख बनाने के लिए कमल का फूल!’