‘भाभी जी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस सौम्या टंडन के घर में लगी आग, देखिए तस्वीर

0

‘भाभी जी घर पर हैं’ की सिरियल में गौरी मेम का किरदार निभाने वाली मशहूर अभिनेत्री सौम्या टंडन के घर में आग लग गई है। इस घटना की जानकारी खुद सौम्या ने ट्विटर के जरिए अपने फैन्स को दी है। उन्होंने अपने घर के कुछ जले हुए हिस्से की फोटो भी शेयर की है।

सौम्या टंडन

सौम्या टंडन ने गुरुवार को तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरे घर में आग लग गई। इस हादसे से तीन चीजें सीखने को मिली। पहली ये कि बेड के पास कभी भी मच्‍छर मारने वाले कॉयल जलाकर नहीं सोना चाहिए। जब लिक्विड खत्म हो जाए तो उसे स्विच में लगाकर न रखे। दूसरा ध्यान रखें कि कभी भी प्लग का कनेक्शन लूज नहीं होना चाहिए। तीसरी बात कि अब आग बुझाने वाले उपकरण रखें और उन्‍हें चलाना भी सीखें।

इसके बाद एक्ट्रेस ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, बहुत सारी गलतियां, इतनी जल्दबाजी की गईं,‘liquid repellent’।हालांकि, सौम्या के इस ट्वीट के बाद फैन्स उनके परिवार की सलामती को लेकर काफी परेशान दिखे और ऐक्ट्रेस ने अपने फैन्स को जवाब भी दिया है। सौम्या ने बताया कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और घरवाले सभी ठीक है।

बता दें कि ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने 14 जनवरी को बेटे को जन्म दिया था। खबर है कि डिलिवरी के बाद अब सौम्या जल्द ही शो में वापस एंट्री कर सकती हैं।

View this post on Instagram

Our bundle of joy!

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

Previous articleLucky escape for Saumya Tandon after her house catches fire, Bhabhi Ji Ghar Par Hain star posts photo of devastated room
Next articleउत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के लिए सपा और बसपा के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव