हमेशा अपने बयानों के लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के जे अल्फोंस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया में उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह शहीद के पार्थिव शरीर को पीठ दिखाते फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं। इसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए।
केजे अल्फोंस ने पुलवामा हमले में शहीद हुए वीवी वसंतकुमार के अंतिम संस्कार में जाकर अपनी एक तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। इस तस्वीर में वह पार्थिव शरीर को पीठ दिखाते फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
केजे अल्फोंस ने अपने ट्विटर पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था कि ‘गुड बाय शहीद वसंतकुमार, हम आपके कारण जीवित हैं’। हालांकि, खुद को ट्रोल होता देख केजे अल्फोंस ने अपनी फोटो हटा ली। लेकिन यूजर्स ने उनके इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इससे पहले एक ट्वीट में केजे अल्फोंस ने लिखा, ‘कोझीकोड हवाई अड्डे पर शहीद वीवी वसंतकुमार का पार्थिव शरीर आ गया है। अब हम वायनाड में उनके घर जाने वाले हैं। हजारों लोग सड़क पर लाइन में खड़े हैं। #KashmirTerrorAttack #PulwamaTerrorAttack #CRPF’
Received the mortal remains of Martyr VV Vasanthakumar at Kozhikode airport and now we are on our way to his home in Waynad . Thousands of people are lined up on the road . Deeply moving . #KashmirTerrorAttack #PulwamaTerrorAttack #CRPF pic.twitter.com/WIt92voPyi
— Alphons KJ (@alphonstourism) February 16, 2019
आप विधायक अलका लांबा ने लिखा, “शहीद के शव के साथ मोदी मंत्री की सेल्फी। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोदी सरकार और बीजेपी नेताओं में कितनी संवेदनशीलता है, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज तो शहीद की शव यात्रा के वाहन पर चढ़ मुस्कुराते हुए हाथ हिलाते हुए दिखे, लगा चुनाव प्रचार कर रहे हो।”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “बीजेपी में होड़ मची है सैनिकों का कौन कितना ज्यादा अपमान कर सकता है शर्मनाक और नींदनीये।” बता दें कि इसी तरह तमाम यूजर्स इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
शहीद के शव के साथ मोदी मंत्री की सेल्फी।
इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोदी सरकार और BJP नेताओं में कितनी संवेदनशीलता है,
BJP सांसद साक्षी महाराज तो शहीद की शव यात्रा के वाहन पर चढ़ मुस्कुराते हुए हाथ हिलाते हुए दिखे,लगा चुनाव प्रचार कर रहे हो।#PulwamaTerroristAttack https://t.co/NVhf0SvVpk— Alka Lamba (@LambaAlka) February 17, 2019
मोदी के मंत्री केजे अल्फोंस, शहीद के पार्थिव शरीर को पीठ दिखाते खिंचाई तस्वीर,
साहेब और टीम का सेल्फी शौक— ravi mathur (@ravimathur000) February 17, 2019
Shame on you mr.minister. @KJAlphons the central minister taking taking selfi infornt of our jawan. Don't you have sense MR.@KJAlphons ? You are a former civil servant too. Shame on you man. @narendramodi @PMOIndia @BJP4India pic.twitter.com/79v9NM22vf
— Neena Mathew (@neenamathew007) February 16, 2019
We Malayalis would like to apologise for Alphons KJ. Better late than never
— Weed (@goonerblues) February 16, 2019
शहीद के पार्थिव के साथ #Selfie लेनेवाले मंत्री @KJAlphons को तत्काल केंद्रीय मंत्रीमंडल से बाहर किया जाना चाहिए। @narendramodi pic.twitter.com/V88GNhyWXF
— Vinay Shukla 'Sir' (@ishuklasir) February 17, 2019
Shameless BJP
Modi Minister KJ Alphons taking Selfie at mortal remains of Martyr VV Vasantha Kumar#BharatWithForces #PulwamaAttack #PulwamaTerroristAttack #PulwamaTerrorAttack #4SaalFailKejriwal #TimeForRevenge #SackAjitDoval #SackDoval pic.twitter.com/yXd2oUVI58— Shriraj Kesariya (@_shriraj) February 17, 2019
#भाजपा में होड़ मची है सैनिकों का कौन कितना ज्यादा अपमान कर सकता है #शर्मनाक और #नींदनीये
विवादों में मोदी के मंत्री केजे अल्फोंस, शहीद के पार्थिव शरीर को पीठ दिखाते खिंचाई तस्वीर – Controversial picture of modi cabinet minister https://t.co/N1J1rIGQS2— M.S.Azam (@SikanderAzam105) February 17, 2019
गौरतलब है कि गुरुवार (14 फरवरी) की शाम जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 42 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, हर कोई शहादत को नमन कर रहा है।
पुलवामा में फिदायीन हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान यूपी, पंजाब, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा समेत अन्य राज्यों के जवान शामिल थे।