भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को कहा कि प्रत्येक सफल व्यक्ति के पतन के पीछे एक महिला है। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मीटू आंदोलन का मजाक नहीं बना रहे हैं और उनकी टिप्पणियों को सही भाव में लिया जाना चाहिए। लेकिन वह अपने इस बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है।

लेखक ध्रुव सोमानी की पुस्तक ‘ए टच ऑफ एविल’ के विमोचन के मौके पर उन्होंने मुंबई में कहा कि, ‘आज मीटू का समय है और कहने में कोई शर्म या संकोच नहीं होना चाहिए कि सफल व्यक्ति के पतन के पीछे महिला है। मैंने इस आंदोलन में जो देखा है उसमें सफल पुरुषों की परेशानियों और बदनामी के पीछे ज्यादातर महिलाएं हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि आज के समय में तमाम हरकते करने के बावजूद मेरा नाम मीटू आंदोलन में नहीं आया। इसलिए, मैं अपनी पत्नी को सुनता हूं और कभी-कभार उसकी आड़ लेता हूं ताकि कुछ न हो तो भी मैं दिखा सकूं कि ‘मैं खुशहाल शादीशुदा हूं, मेरा जीवन अच्छा है।’
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा उनकी पत्नी पूनम एक ‘देवी’ हैं और उनका ‘सब कुछ’ है। उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि अगर कोई मेरे बारे में कुछ कहना चाहता है तो कृपया नहीं कहें।’
#MeToo अभियान पर दिए अपने इस बयान को लेकर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। लोग उनके बयान की कड़ी अलोचना कर रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
#NewsEightoon
शत्रुघन सिन्हा को लेकर किसी ने बात नहीं की इसलिए उन्होंने खुद ही बयान दे दिया pic.twitter.com/lARJL3Uk54— Deepak Singh (@sardeepsingh) February 7, 2019
सभी सफल पुरुष के पतन के पीछे महिला है : शत्रुघ्न सिन्हा
इनके कहने का मतलब PM से बिल्कुल न निकाले।— Brij mohan (@Brijmoh10260535) February 7, 2019
मैं @sonakshisinha जी को दिलासा देता हूँ, अपनी और से संवेदना और सांत्वना प्रकट करता हूँ।
आज शत्रुघ्न सिन्हा जी की वजह से सोनाक्षी जी का सर शर्म से झुक गया है।— मनीष तिवारी (@saryupaari) February 7, 2019
शत्रुघ्न सिन्हा को शर्म आनी चाहिए
— Shanu Sahu (@ShanuSa71025185) February 7, 2019
कोई तो लपेट लो इसे भी बडी़ खुजली हो रखी है शत्रुघन सिन्हा को#MeToo
????? https://t.co/QcQ1HlA6l0
— ??Cyber Soldier?? (@icybersoldier) February 7, 2019
क्या साबित करना चाहता है शत्रुघ्न सिंहा ? कि वह अपनी पत्नी से वफादार नही है। वैसे ही जैसे भाजपा में रहते हुए भी ये नामर्द भाजपा से वफादार नही है। ऐसे नामर्दों को कहते है, " धोबी का कूत्ता, ना घर का ना घाट का।
— MAHESH BHATT (@bhatt56) February 7, 2019