प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं दो केंद्रीय मंत्रियों के साथ यहां एक मैराथन बैठक के बाद अपना अनशन खत्म कर लिया। बता दें कि अन्ना हजारे ने लोकपाल एवं लोकायुक्तों की नियुक्ति के मुद्दे पर बीते 30 जनवरी को बेमियादी अनशन शुरू किया था। वहीं, दूसरी और अन्ना हजारे के अनशन तोड़ने पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे रहें है और उन्हें ट्रोल कर रहें है।
अन्ना ने पत्रकारों को बताया, ‘‘फडणवीस एवं अन्य मंत्रियों से संतोषजनक बातचीत के बाद मैंने अपना अनशन खत्म करने का फैसला किया है।’’ दोपहर में हजारे के गांव रालेगण सिद्धी पहुंचे मुख्यमंत्री फडणवीस ने जानेमाने समाजसेवी से काफी देर तक बात करने के बाद कहा कि सरकार ने उनकी मांगें स्वीकार कर ली है। फडणवीस ने कहा कि लोकपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह और सुभाष भामरे एवं महाराष्ट्र के मंत्री गिराश महाजन हजारे से वार्ता के दौरान मौजूद थे।
अन्ना हजारे ने केंद्र में लोकपाल एवं उन राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति की मांग को लेकर अपना अनशन शुरू किया था जिन राज्यों में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी करने वाली ऐसी वैधानिक संस्था का अब तक गठन नहीं हुआ है। वह चुनाव सुधार एवं कृषि संकट के समाधान के तौर-तरीके सुझा चुके स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों पर अमल की भी मांग करते रहे हैं।
समाजसेवी ने सोमवार को दावा किया था कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने सत्ता पर काबिज होने के बाद लोकपाल के गठन की उनकी मांग से मुंह फेर लिया। उन्होंने मौजूदा बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने उन लोगों को धोखा दिया है जिन्होंने 2014 में उसे वोट दिया। अन्ना हजारे के अनशन तोड़ने पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे रहें है और उन्हें ट्रोल कर रहें है।
एक यूजर ने लिखा, “ये हर बार अंशन करते हैं और जैसे ही भाजपा के नेता इनके पास आते हैं, आपस में कुछ बात करते हैं और अन्ना हजारे अपना भूख हड़ताल खत्म कर देते हैं। अन्ना जी क्या मंत्र फूंक कर जाते हैं।”
एक अन्य यूजर ने अन्ना हजारे पर तंज कसते हुए लिखा, “बडा आस लगाये बैठे थे कि इस बार तो पक्का अन्ना हजारे को श्रद्धांजलि देने का मौका मिलेगा पर फडणवीस ने सारी उम्मीदो पे पानी फैर दिया!”
एक अन्य यूजर ने अन्ना हजारे पर तंज कसते हुए लिखा, “अन्ना हजारे ने जितने अनशन किए है, उतने व्रत करता तो भगवान मिल जाते।” इसी तरह तमाम यूजर्स हजारे के अनशन तोड़ने पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दें रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
अन्ना हजारे फिर बच गया ???
देखना ये होगा कि
नया
केजरी कब निकलेगा ????— मैं और मेरा कारवां✳️ (@me_and_my_crew_) February 6, 2019
बडा़ आस लगाये बैठे थे कि इस बार तो पक्का अन्ना हजारे को श्रद्धांजलि देने का मौका मिलेगा पर फडणवीस ने सारी उम्मीदो पे पानी फैर दिया !
— Deepak choudhary (@Deepak_241) February 6, 2019
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सहित दो केन्द्रिय मंत्रियों से मिले आश्वासन के बाद छठे दिन अन्ना हजारे ने अपना अनशन खत्म किया.
मालूम नहीं कि अन्ना अपना अनशन उसी मांग को लेकर फिर कब शुरु करेंगे. अभी दो दिन पहले उन्होंने अपना पद्मभूषण लौटाने की बात की थी.
मीडिया में बने रहिए अन्ना जी.
— S B Sinha (@SBSinha02) February 6, 2019
अन्ना हजारे तो जैसे पके हुये आम बनकर बैठे थे हफ्ते से,
फड़नवीस जी के हाथ लगाते ही "बोरिया-बिस्तर" समेट लिया धरने से !!?— पिंकू शुक्ला (@shuklapinku) February 6, 2019
अन्ना हजारे ने जितने अनशन किए है
उतने व्रत करता तो भगवान मिल जाते ???
— किसान का बेटा (@jaymanda8) February 6, 2019
अन्ना हजारे के अनशन में फ्री में मेडिकल टेस्ट हो गए या अभी नहीं,
जब सारे मेडिजल टेस्ट हो जाएंगे ,तभी अनशन समाप्त हो जाएगा।— सुनीता (@SarojKu76066825) February 6, 2019
मा0 अन्ना हजारे का अनशन बगैर किसी आशसन के समाप्त।
अन्ना जी देश की जनता 2014 अनशन की नौटंकी समझ चुकी है, 2014 जैसा देश का समर्थन नहीं मिल सकता।
फ्री मेडिकल टेस्ट करवाते रहे है pic.twitter.com/9xCY1K0e5v
— सुनीता (@SarojKu76066825) February 6, 2019
अन्ना हजारे भा.ज.पा. के छद्म कार्यकरता।
— K.Vikramaditya. (@vikramaditya_dr) February 6, 2019
ये हर बार अंशन करते हैं और जैसे ही भाजपा के नेता इनके पास आते हैं, आपस में कुछ बात करते हैं और अन्ना हजारे अपना भूख हड़ताल खत्म कर देते हैं.
अन्ना जी क्या मंत्र फूंक कर जाते हैं— Rakesh (@Rakesh_delhi01) February 6, 2019
यमराज को फिर से मिस कॉल कर वापस लौट आ गए अन्ना हजारे l
— gajender bhandari (@gbhandari1977) February 6, 2019