पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा नेहा धूपिया इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फैट की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। बेटी के जन्म के बाद से नेहा धूपिया का काफी वजन बढ़ गया था। इसी बीच, एक न्यूज बेवसाइट ने नेहा धूपिया का उनके वजन को लेकर उनका मजाक उड़ाया तो नेहा ने भी करारा जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, नेहा के सपोर्ट में और कई बॉलीवुड स्टार्स भी आ गए।

नेहा धूपिया ने ख़बर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ऐसी फैटशेमिंग पर मुझे किसी भी तरह की कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है और न ही इसकी मुझे परवाह है। लेकिन मैं इसे एक अहम मुद्दे के तौर पर लेना चाहती हूं क्योंकि फैट शेमिंग न केवल सेलेब्स के लिए बल्कि सभी लोगों के लिए बंद होनी चाहिए।
नेहा ने आगे लिखा, एक नई मां होने के नाते, मैं अपनी बेटी के लिए फिट, हेल्दी और एनर्जेटिक होना चाहती हूं इसलिए रोज वर्कआउट करती हूं। कभी-कभी दिन में दो बार भी क्योंकि मेरे लिए फिटनेस प्रायोरिटी है। सोसाइटी द्वारा लुक्स के लिए बनाए गए स्टेंडर्ड में फिट होने का मुझे कोई शौक नहीं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में लोग ऐसे कमेंट्स करने से बचेंगे।
Thank you , next! pic.twitter.com/c3T9bJWN46
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) February 2, 2019
नेहा के खिलाफ छपे इस आर्टिकल का उनके पति अंगद बेदी ने भी विरोध किया हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, एक महिला द्वारा एक दूसरी महिला को फैटशेम करना (जो कि अभी मां बनी है) आपकी परवरिश दर्शाता है, गेट वेल सून, मुझे अपनी पत्नी पर गर्व है।
Well done on the low blow @fashion_central this is the maximum mileage you will ever get. #hinakhurram a woman to fatshame another woman who has just delivered a baby throws a lot of light on your upbringing. Please get well soon. #improudofmywife @NehaDhupia pic.twitter.com/obDp8J8fF1
— ANGAD BEDI! (@Imangadbedi) February 2, 2019
करण जौहर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, नेहा आप अद्भुत महिला हैं, यह वजन कम करने के बारे में नहीं है, यह लाभ के परिप्रेक्ष्य में है। उम्मीद करता हूं कि आज उस महिला ने इसे पढ़ने के बाद कुछ हासिल जरुर किया होगा।
Neha! You are an amazing Woman! You walk so many paths with humour…with intelligence and with abandon! It’s never about losing weight it’s always about gaining perspective! And I hope the woman who wrote this has gained some today…. https://t.co/VhlGJtM4Oj
— Karan Johar (@karanjohar) February 2, 2019
अभिनेत्री सोनम कपूर ने ट्विटर पर लिखा, नेहा आप खूबसूरत हैं,चाहे कोई कुछ भी कहे। विद्या बालन ने लिखा, ‘यह चौंकाने वाला है कि इसे (आर्टिकल) किसी महिला ने ही लिखा है।’ बता दें कि इसके अलावा भी कई स्टार्स नेहा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर खुलकर बोलते नजर आए।
“You are beautiful no matter what any one says “ https://t.co/4HU6XQbPdx
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 2, 2019
Whats unbelieveable is that its written by a woman !!!!!!!!!!!!!!!!
— vidya balan (@vidya_balan) February 3, 2019
बता दें कि नेहा धूपिया ने पिछले साल अपनी उम्र से दो साल छोटे अभिनेता अंगद बेदी से पंजाबी रीति-रिवाज के अनुसार दिल्ली में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। नेहा की शादी का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने खुद शादी की तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी।
My darling and most special friend @NehaDhupia who l love and adore dearly is married to the gentleman and talented @Imangadbedi !! Here’s wishing them decades of unconditional love!!!!❤️❤️❤️❤️???????????? pic.twitter.com/LG1nR99aSW
— Karan Johar (@karanjohar) May 10, 2018
कुछ दिन पहले भी नेहा ने अपनी बेटी को जन्म दिया था। नेहा आजकल अपना पूरा वक्त अपनी बेटी के साथ बिता रही हैं। नेहा ने अपनी बेटी का नाम ‘मेहर धूपिया बेदी’ रखा है। अक्सर वो सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
Mehr Dhupia Bedi says hello to the world … ❤️ pic.twitter.com/DFWfsI39TF
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) November 20, 2018