शर्मनाक: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में पिता गिरफ्तार, पीड़िता ने मां को बताई आपबीती

0

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक पिता पर अपनी ही 14 वर्षीय पुत्री को एक साल से हवस का शिकार बनाते रहने का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर: HT

पुलिस के अनुसार, दानापुर के भट्ठीपर गांव की एक महिला ने अपने पति पर बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि उसका पति मजदूरी का काम करता है तथा वह खुद दाई का काम करती है। उसने आरोप लगाया है कि मंगलवार की रात जब उसका पति अपनी ही बेटी के साथ मारपीट कर उसे हवस का शिकार बना रहा था, तब उसने इसका विरोध किया, जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद पीड़िता ने अपनी मां को पूरी कहानी बताई।

पीड़िता की मां ने कहा कि उसका पति शराब के नशे में अपनी ही बेटी को एक साल से जबरन हवस का शिकार बना रहा था। पीड़िता ने कहा कि मां की अनुपस्थिति में उसका पिता नशे की हालत में आकर उसके साथ दुष्कर्म करता था और जब वह विरोध करती थी तब मां को जान से मारने की धमकी देता था।

दानापुर थाना के एक अधिकारी संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को पीड़िता की मां के बयान पर दुष्कर्म की एक प्राथमिकी दानापुर थाना में दर्ज कर ली गई है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि अपनी बेटी से बलात्कार के आरोप में कोई पिता गिरफ्तार हुआ हो। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है।

(इंपुट: आईएएनएस)

Previous articleBJP wins Jind assembly bypoll, but counting marred by violence after questions raised on EVMs
Next articleहरियाणा: EVM पर उठे सवालों के बाद जींद में हंगामा, मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, देखिए वीडियो