क्या गडकरी ने PM पर साधा निशाना? कहा- सपना वही दिखाओ जो पूरा हो सके, नहीं तो जनता पिटाई भी करती है, ओवैसी बोले- मोदी को द‍िखा रहे हैं आईना

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के रविवार (27 जनवरी) को दि‍ए एक बयान ने स‍ियासत की गल‍ि‍यों में खलबली मचा दी है। मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल गडकरी ने रविवार को कहा कि जो नेता लोगों को सपने दिखाते हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाते, जनता उनकी पिटाई करती है। इस कार्यक्रम के दौरान ही नितिन गडकरी ने फिल्म एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर को बीजेपी में शामिल कराया।

File Photo: HT

मोदी सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग, पोत परिवहन और जल संसाधन और नदी विकास मंत्री गडकरी ने कहा कि वह काम करते हैं और अपने वादों को पूरा करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने सिर्फ वादा करने वाले नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वादा करने से पहले नेताओं को काफी सोच विचार करना चाहिए नहीं तो ये बहुत महंगा पड़ सकता है और इसमें पिटने का भी खतरा है।

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर के बीजेपी में शामिल होने वाले कार्यक्रम में आए गडकरी ने कहा, “सपने दिखने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं, पर दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है। इसलिए सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकें। मैं सपने दिखने वालों में से नहीं हूं। मैं जो बोलता हूं वो 100 प्रतिशत डंके की चोट पर पूरा होता है।”

केंद्रीय मंत्री के इस बयान ने स‍ियासत का पारा चढ़ा द‍िया है। गडकरी ने जो बेबाकी से वादे करने वालों पर निशाना साधा है, उसका निशाना कौन था ये तो पता नहीं। लेकिन लोगों ने अपने अपने ढंग से इसे पर‍िभाषि‍त करना शुरू कर दि‍या है। सोशल मीडिया पर सरकार के आलोचक इस बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़कर देख रहे हैं।

इस क्रम में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीएमओ को टैग कर गडकरी के बयान पर तंज कसते हुए ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली है। एआईएमआईएम के अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, वह पीएम मोदी को आईना दिखा रहे हैं।ओवैसी ने ट्वीट करके लिखा, ‘@PMOIndia सर @nitin_gadkari आपको आईना दिखा रहे हैं और वो भी बड़ी चालाकी से’

वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा है, “केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बोला पीएम नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला..? नितिन गडकरी ने कहा- “सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं, पर दिखाये हुये सपने अगर पूरे नही किये तो जनता उनकी पिटाई भी करती है, इसलिये सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकें।” मोदी जी, -जनता आ रही है।”

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष गडकरी ने महाराष्ट्र में लोक निर्माण विभाग मंत्री रहने के दौरान अपने कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं, जब राज्य में 1995 से 99 तक शिवसेना-भाजपा की सरकार थी। नागपुर के सांसद ने कहा, मुंबई में मीडिया वाले जानते हैं कि मैं किस तरह का व्यक्ति हूं। उन्होंने देखा है कि मैं कैसे परियोजनाओं को पूरा करता हूं। वे मुझ पर भरोसा करते हैं।

Previous articleBy attacking politicians who sell fake dreams, did Nitin Gadkari launch most explicit attack yet on PM Modi?
Next articleअयोध्या विवाद: न्यायमूर्ति एस ए बोबडे के उपलब्ध नहीं होने की वजह से राम मंदिर मामले में 29 जनवरी को होने वाली सुनवाई टली