गुजरात के पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल रविवार (27 जनवरी) को अपनी मंगेतर और बचपन की दोस्त किंजल पारीख के साथ शादी के बंधन में बंध गए। विवाह से जुड़े रस्मों की शुरुआत कल ही उनके गृहनगर अहमदाबाद जिले के वीरमगाम के झालावाड़ी सोसायटी स्थित आवास पर शुरू हुई थी। यहीं से बारात निकली। 25 साल के हार्दिक की शादी किंजल के साथ गुजरात स्थित सुरेंद्रनगर जिले के दिगसर गांव के एक मंदिर में पूरे रीति-रिवाज से हुई।

शादी के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि जन हित के मुद्दों को लेकर पहले अकेले संघर्ष किया, लेकिन अब उनकी ताकत में बढ़ोतरी हुई। अब हम दोनों मिलकर संघर्ष करेंगे। एक सादे समारोह में शादी की रस्में पूरी की गई, जिसमें करीब 100 मेहमानों को ही शामिल किया गया। इसमें केवल परिजनों को ही शामिल किया गया था बाहर से किसी राजनेता अथवा अन्य को नहीं बुलाया गया।

रविवार (27 जनवरी) को हार्दिक शादी के बाद पत्नी किंजल पारीख के साथ मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि यह लव कम.. अरेंज्ड मैरेज है यानी दोनों में पहले प्रेम हुआ और छुप-छुप कर मिलने का सिलसिला और अब परिवारजनों की स्वीकृति से दोनो की शादी हो गई। उन्होंने कहा कि वह पुरूष और महिला की बराबरी के पक्षधर हैं और अपनी पत्नी के लिए भी बराबरी का भाव रखते हैं।

हार्दिक ने कहा कि उन्होंने और उनकी धर्मपत्नी ने साथ मिल कर लोगों के हक और सच्चाई के लिए संघर्ष और लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है। पहले वह अकेले थे और अब दोनो साथ साथ इस संघर्ष में आगे बढ़ेंगे। हार्दिक ने कहा कि वह एक भोले इंसान हैं और भोले बाबा के भक्त भी हैं।

कौन हैं पत्नी किंजल पारीख?
25 वर्षीय किंजल पारीख मूल रूप से गुजरात के वीरमगाम की रहने वाली हैं, फिलहाल वो अपने परिवार के साथ सूरत में रह रही हैं। किंजल ‘पारिख-पटेल’ समुदाय से हैं। उन्होंने बीए पूरा कर लिया है, और फिलहाल वह कानून की पढ़ाई कर रही हैं। हार्दिक पटेल के मुताबिक जब वह जेल में थे तब किंजल का पढ़ाई में मन नहीं लगा और उन्होंने एचआर का कोर्स छोड़ दिया। अब वो एलएलबी कर रही हैं।

अपनी शादी और किंजल के साथ रिश्ते के बारे में हार्दिक ने हाल ही में बीबीसी से बातचीत में कहा कि हमलोग पिछले सात सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और रिश्ते में हैं। हालांकि हमारे परिवारों को हमारे रिश्ते के बारे में तीन, साढ़े-तीन साल पहले ही पता चला। हार्दिक ने कहा कि शादी की बात बहुत समय से चल रही थी। ये लव मैरिज नहीं, अरेंज मैरिज है। किंजल के परिवार में उनके अलावा उसके माता-पिता, एक बहन और एक भाई हैं।
