प्रधानमंत्री से इस अंदाज में मिलने पर जानिए क्यों ट्रोल हुईं परिणीति चोपड़ा, पीएम मोदी भी आए निशाने पर

0

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है। बड़े से बड़ा अभिनेता या अभिनेत्री क्यों न हो लेकिन उनमें कोई ना कोई कमी ढूंढकर ट्रोलर्स उन्हें अपने निशाने पर ले लेते हैं। अब ट्रोलर्स की ताजा शिकार एक बार फिर से बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हुई हैं। हालांकि, वह पहले भी कई बार ट्रोलर्स का शिकार हो चुकी हैं।

परिणीति चोपड़ा

दरअसल, कुछ दिन पहले परिणीति चोपड़ा पीएम मोदी से मिली थीं और उनके साथ अपनी एक फोटो उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। इस फोटो में परिणीति बड़े ही अटपटे अंदाज़ में प्रधानमंत्री से मिलते हुई नज़र आ रहीं है। फोटो में दिख रहा है कि पीएम मोदी ने हैंडशेक के लिए परिणीति की तरफ अपना हाथ बढ़ाया लेकिन अभिनेत्री हैंडशेक करने के बजाय हाथ जोड़कर नमस्ते करती हुई नज़र आ रही हैं।

उनकी यह फोटो अब सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहीं है। उन्होंने पीएम मोदी से हाथ न मिलाने के लिए परिणीति को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल कर शुरु कर दिया। वहीं, कुछ यूजर्स ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, मोदी जी को हाथ मिलने की क्या जरुरत है उनकी उम्र तो आशीर्वाद देने की है।

एक यूजर ने लिखा, “मोदी जी को हाथ मिलने की क्या जरुरत उम्र तो आशीर्वाद देने की है मोदी जी की।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वा मोदी जी क्या बात है , देश की बेटी हाथ जोड़ कर नमस्कार कर रही है, लेकिन आशीर्वाद देने की जगह हाथ मिलाने की ज़्यादा जरूरत लगी।”

एक ट्रोलर ने परिणीति को ट्रोल करते हुए लिखा, “परी जी आप मोदी जी से हाथ न मिला कर मोदी जी का घोर अपमान किया है, इसकी मैं करी निंदा करता हूं।” एक अन्य ट्रोलर ने लिखा, ‘मोदी जी अपना हाथ तुम्हें दे रहे हैं और तुम नमस्ते कर रही हो।’ बता दें कि इसी तरह तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर पर अपनी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहें है।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट

Previous articleAt BJP event, Moushumi Chatterjee insults woman anchor for wearing jeans, faces social media roasting for hypocrisy
Next articleप्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री पर सुमित्रा महाजन ने किया तंज, कुमार विश्वास ने दिलाई “संवैधानिक पद” की याद, सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जताई नाराजगी