महाराष्ट्र: बीजेपी नेता की दुकान से मिला हथियारों का जखीरा, गिरफ्तार

0

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में फैशन उत्पादों की एक दुकान पर छापा मारकर पुलिस ने तलवार, चाकू और खुकरी सहित करीब 170 हथियार जब्त किए हैं। पुलिस ने इस संबंध में राज्य और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की डोम्बिवली ईकाई के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी ने कुलकर्णी के पार्टी के डोम्बिवली ईकाई का उपाध्यक्ष होने होेने की पुष्टि की है।

Photo: ANI

एक अधिकारी ने बुधवार (16 जनवरी) को पत्रकारों को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार की रात को डोम्बिवली में तिलक नगर इलाके में स्थित एक दुकान पर छापा मारा गया और दुकान के मालिक धनंजय कुलकर्णी (49) को मंगलवार को सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

ठाणे अपराध शाखा की कल्याण ईकाई के वरिष्ठ इंस्पेक्टर संजू जॉन ने कहा, ‘एक खुफिया सूचना के आधार पर फैशन और कॉस्मेटिक उत्पादों का काम करने वाली दुकान तपस्या हाउस ऑफ फैशन में छापा मारा गया।’ संजू ने बताया कि, ‘छापे के दौरान एयर गन, 10 तलवार, 38 प्रेस बटन चाकू, 25 गंडासे, नौ खुकरी, तीन कुल्हाड़ी, एक दरांती समेत 170 हथियार बरामद किए गए।’ इन हथियारों को दुकान में बिक्री के लिए रखा गया था।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए हथियारों की कीमत 1.86 लाख रुपये है। यह दुकान पिछले सात महीने से चल रही है। जॉन ने कहा, ‘कुलकर्णी ने दक्षिण मुंबई में क्रॉफोर्ड मार्केट के साथ-साथ पंजाब और राजस्थान से हथियार खरीदे थे।’ पुलिस ने बताया कि कुलकर्णी को मंगलवार को एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बीजेपी के डोम्बिवली ईकाई के अध्यक्ष संजय बिडवाडकर ने कहा कि कुलकर्णी अभी पार्टी ईकाई का उपाध्यक्ष और समिति का सदस्य भी है। उन्होंने कहा, ‘अभी हमें यह साफ तौर पर पता नहीं है कि उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया। उनकी दुकान से बरामद किया गया सामान प्राचीन है। इससे ज्यादा और कुछ नहीं है।’ फिलहाल, मामले की जांच चल रही है। (इनपुट भाषा/ANI के साथ)

Previous articleJadavpur University professor, who said ‘virgin girl is like sealed bottle,’ sacked
Next articleRahul Gandhi’s heartfelt message for ailing Arun Jaitley, who coined ‘Clown Prince’ term for Congress President