जाने माने बैंकर और रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड की पूर्व सीईओ और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता मीरा सान्याल का शुक्रवार (11 जनवरी) को निधन हो गया। सान्याल ने बैंक की नौकरी छोड़ने के बाद वह आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़ी थीं और उन्होंने 2014 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। वह 57 साल की थीं। बताया जा रहा है कि मीरा सान्याल का निधन संक्षिप्त बीमारी के बाद हुआ है। उनके निधन पर आम आदमी पार्टी सहित कई राजनैतिक दलों और तमाम लोगों ने दुख जताया है।
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीरा सान्याल के निधन की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘मैं मीरा सान्याल के गुजर जाने की खबर को सुनकर काफी दुखी हूं। देश ने तीक्ष्ण आर्थिक प्रतिभा और उदार आत्मा को खो दिया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। वह हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगी।’
I am deeply saddened to hear about
the passing away of Meera Sanyal.
The country has lost a sharp economic brain and a gentle soul. May she rest in peace!You will forever remain in our hearts.
— Manish Sisodia (@msisodia) January 11, 2019
दिल्ली के मुख्यमंत्री और और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी मीरा सान्याल के निधन पर दुख प्रकट किया। उन्होंने लिखा, ‘यह (मीरा सान्याल के देहांत के बारे में) सुनकर मैं बहुत दुखी हूं। मेरे पास अपने दुख को बयां करने के लिए शब्द नहीं है।’
Extremely sad to hear this. No words to express… https://t.co/YslA8TddvU
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 11, 2019
Meera had been fighting cancer for some time now. The brave refined soul that she was, she never let it be made public and we respected her even more thru this struggle. God takes away his own ????
— Preeti Sharma Menon (@PreetiSMenon) January 11, 2019
बैंकिंग में करीब 30 साल के करियर में मीरा सान्याल ने बतौर कॉर्पोरेट फाइनेंस हेड और एशिया के लिए ABN Amro की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में भी कार्य किया था। आप पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने 2014 में मुम्बई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं।