ऑस्‍ट्रेलिया में टेस्‍ट सीरीज जीतने पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने विराट कोहली को ऐसे दी बधाई, जानें क्या कहा

0

भारतीय क्रिकेट टीम ने 71 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतकर सोमवार (7 जनवरी) को अपने क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम ने 72 साल बाद आस्ट्रेलिया में सीरीज जीतकर इतिहास रचा है। यह भारतीय टीम की आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में पहली सीरीज जीत है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खराब मौसम और बारिश के कारण ड्रा छूटा और इस तरह से भारत श्रृंखला 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहा।

इसके साथ ही उसने बोर्डर गावस्कर ट्राफी भी अपने पास बरकरार रखी। भारत ने 2017 में अपने घरेलू मैदानों पर श्रृंखला 2-1 से जीतकर यह ट्राफी जीती थी। भारत ने आजादी मिलने के कुछ दिन बाद पहली बार 1947-48 में लाला अमरनाथ की अगुवाई में आस्ट्रेलिया का दौरा किया था। तब उसका सामना सर डान ब्रैडमैन की अजेय आस्ट्रेलियाई टीम से था। तब से लेकर अब जाकर भारत का श्रृंखला जीतने का इंतजार विराट कोहली की टीम ने खत्म किया।

भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत के साथ उसे बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई है। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने पर सोमवार को बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया। अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने श्रृंखला जीतने में टीम के प्रयासों की सराहना की।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी किया ट्वीट

भारत के अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान ने भी ट्वीट कर विराट कोहली और टीम इंडिया को बधाई दी है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ”ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने वाली उपमहाद्वीप की पहली टीम बनने पर विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई।” बता दें कि इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान ने 1992 में अपना इकलौता विश्व कप जीता था।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट द्वारा आलोक वर्मा को बहाल किए जाने पर मोदी सरकार की सफाई, सीवीसी की सिफारिशों पर छुट्टी पर भेजे गए थे सीबीआई के अधिकारी
Next articleVIDEO: बीजेपी ने विज्ञापन शेयर कर मांगा चंदा, अलका लांबा ने कसा तंज, बोलीं- ‘अम्बानी-अदानी जैसे दोस्तों के होते, मोदी जी को 5 रुपये चाहिये?’