2019 के लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को एक और झटका लगा है। पार्टी से निलंबित चल रहे पंजाब से विधायक सुखपाल खैरा ने रविवार (6 जनवरी) को आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सुखपाल ने रविवार को आप से इस्तीफा देने की घोषणा की। खैरा ने अपना इस्तीफा आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दी है और कई आरोप भी लगाए हैं।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में सुखपाल सिंह खैरा ने आरोप लगाया कि पार्टी उस विचारधारा एवं सिद्धांतों से पूरी तरह भटक चुकी है जिनके आधार पर अन्ना हजारे आंदोलन के बाद उसका गठन हुआ था। बता दें कि बीते कुछ समय पहले सुखपाल खैरा आप नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी और उनको पार्टी से निलंबित कर दिया गया था
Punjab MLA Sukhpal Khaira resigns from the primary membership of Aam Aadmi Party. In a letter to Arvind Kejriwal, Khaira says 'party has totally deviated from the ideology and principles on which it was formed post Anna Hazare movement.' (file pic) pic.twitter.com/vPc1N0wIYi
— ANI (@ANI) January 6, 2019
बता दें कि दो दिन पहले एचएच फूलका ने आप को इस्तीफा दे दिया था। फूलका ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को पार्टी से अपना इस्तीफा सौंपा था। सुखपाल खैरा आम आदमी पार्टी के पंजाब के नेता विपक्ष रह चुके हैं और भोलाथ से विधायक हैं।