उत्तर प्रदेश के जौनपुर में स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने छात्रों को बेहद विवादास्पद सलाह दी है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कुलपति ने छात्रों से कहा कि अगर आप पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हैं और किसी से झगड़ा हो जाए तो मेरे पास रोते हुए कभी मत आना। सामने वाले की पिटाई कर देना और जरूरत पड़े तो उसकी हत्या भी कर देना। उन्होंने छात्रों से कहा कि उसके बाद जो होगा हम देख लेगें। वे जौनपुर में एक कॉलेज के समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।
कुलपति द्वारा छात्रों को दी गई इस विवादित सीख पर बवाल खड़ा हो गया है। कुलपति राजाराम यादव गाजीपुर के एक कॉलेज के समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि युवा छात्र वही होता है जो चट्टानों में पैर मारता है तो पानी निकलता है। छात्र जो अपने जीवन में संकल्प लेता है उसे पूरा करता है। उसी को पूर्वांचल यूनिवर्सिटी का छात्र कहते हैं।
इसके साथ ही कुलपति ने आगे छात्रों को विवादित सलाह देते हुए कहा, ‘यदि आप पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के छात्र हैं तो मेरे पास कभी रोते हुए मत आना। यदि किसी से झगड़ा हो जाए, उसकी पिटाई करके आना और अगर तुम्हारा बस चले तो उसका मर्डर करके आना। उसके बाद हम देख लेंगे’। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक कुलपति का यह विवादित वीडियो 29 दिसंबर का है।
हालांकि, कुलपति ने अपने भाषण को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने का आरोप लगाया है। इस बीच राज्य के उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने इस मामले का जिक्र आने पर कहा कि उन्होंने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजा राम यादव से अपने बयान पर पक्ष रखने को कहा है।
#WATCH Purvanchal University Vice-Chancellor Raja Ram Yadav at a seminar in the University in Ghazipur: If you’re a student of this University, never come crying to me. If you ever get into a fight, beat them, if possible murder them, we’ll take care of it later. (29.12.18) pic.twitter.com/omFqXN55z9
— ANI UP (@ANINewsUP) December 30, 2018
As a #ViceChancellor I am ashamed of VC Purvanchal University who wants his students to murder their adversaries. Is he a Vice Chancellor or a Sicilian Don ? He has defamed the institution of Vice Chancellor!
— N K Tripathi (@NKTRIPATHI3) December 30, 2018
Strict action should be taken against this Person (VC Purvanchal University) .who being in such a position should teach d lesson of peace & harmony intead teaching Gunda raj to d students. @rashtrapatibhvn @PMOIndia @myogiadityanath @ravishndtv @ndtv @aajtak https://t.co/Lh9fprNjyS
— Adv S G Rabbani Alig (@sgrabbani_ias) December 30, 2018