नोएडा: प्राइवेट स्कूल की दीवार गिरने से 2 बच्चों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-49 में सोमवार को एक प्राइवेट स्कूल की दीवार गई। स्कूल की दीवार गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है। घायल बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जांच का आदेश दे दिए है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से बचाव और राहत कार्यों की निगरानी करने के लिए भी निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि घायलों को पर्याप्त चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी।

Previous articleपूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन बोले- जीएसटी और नोटबंदी से देश को नुकसान हुआ
Next articleMohammed Shami’s 6-wicket haul leaves Australia struggling in Perth, Kohli faces backlash for on-field spat with Tim Paine