देश के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल ने 12 दिसंबर को शादी की। इस शादी में बॉलीवुड से लेकर उद्योग जगत, राजनीति जगत और खेल जगत की तमाम हस्तियां शामिल हुईं। इस शादी को देश की सबसे रॉयल शादी माना जा रहा है। इस शादी की तमाम फोटो और वीडियो भी सामने आए है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहें है।
इनकी शादी का कुछ ऐसे वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। वीडियो में आमिर खान, अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारे मेहमानों को खुद अपने हाथों से खाना परोसते नज़र आ रहें हैं। ईशा की शादी में सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहने अमिताभ वहां मौजूद मेहमानों को खाना खिलाते दिख रहे हैं। एक और वीडियो में अभिनेता आमिर खान मेहमानों को खाना परोसते नजर आ रहे हैं। आमिर मुस्कुराते हुए मेहमानों को खाना परोस रहे हैं।
इस शादी में अमिताभ बच्चन सपरिवार के साथ पहुचे। उनके अलावा आमिर खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे। इनके अलावा सलमान खान, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, आलिया भट्ट, राजनीति से प्रणव मुखर्जी, राजनाथ सिंह सहित हिलेरी क्लिंटन भी नव विवाहित को मुकारकबाद देने के लिए मौजूद रहे।
बिग बी, ईशा का कन्यादान कराते नजर आए। जब मुकेश और उनकी पत्नी नीता ने ईशा का कन्यादान किया तो उसके पहले अमिताभ बच्चन ने वहां स्पेशल स्पीच दी थी। इसमें बिग बी ने कहा कि यह दुल्हन के पिता के लिए वाकई बहुत इमोशनल लम्हा है।