जानिए कौन हैं RBI के नए गवर्नर शक्तिकांत दास

0

भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी शक्तिकांत दास को मंगलवार (11 दिसंबर) को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया गवर्नर नियुक्त किया गया। सरकार ने एक बयान में यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आर्थिक मामलों के विभाग के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास को रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर तीन साल के लिए नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

फाइल फोटो: शक्तिकांत दास

आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास मई 2017 में वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग के सचिव पद से सेवानिवृत हुए थे। रिजर्व गवर्नर के पद पर उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। दास 1980 बैच के तमिलनाडु काडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर होंगे। वह उर्जित पटेल का स्थान लेंगे जिन्होंने सोमवार को अप्रत्याशित रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, शक्तिकांत दास को पीएम नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है। नोटबंदी और गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (GST) जैसे आर्थिक फैसलों का श्रेय भी काफी हद तक इन्हें ही दिया जाता है। माना जाता है कि मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद से ही वह जीएसटी को लागू करने पर जोर दे रहे थे।

बता दें कि सोमवार को मोदी सरकार को उस समय तगड़ा झटका लगा जब समय से पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर उर्जीत पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, पटेल ने अपने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया था।

गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से आरबीआई और केन्द्र सरकार के बीच तनातनी की खबरे सामने आ रही थीं। पिछले कई दिनों ऐसी खबरें भी आ रही थी कि उर्जीत पटेल अपने पद से इस्तीफा दे सकते है।

Previous articleविधानसभा चुनावों में मिली हार को पीएम मोदी ने स्वीकार किया, कांग्रेस को जीत पर दी बधाई
Next articleपार्टी की हार के बाद बीजेपी नेता ने पीएम मोदी को 2014 के मेनिफेस्टो की दिलाई याद