विधानसभा चुनावों में मिली हार को पीएम मोदी ने स्वीकार किया, कांग्रेस को जीत पर दी बधाई

0

पांच राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जोरदार झटका लगा है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सत्ता बीजेपी के हाथों से फिसल चुकी है तो वहीं तेलंगाना और मिजोरम में भी बीजेपी कुछ खास नहीं कर सकी है। इन विधानसभा चुनावों में बीजेपी को कांग्रेस से करारी शिकस्त मिलने के बाद जनता के इस आदेश को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने आभार व्यक्त किया है।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम और रुझान साफ हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम जनाधार को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान की जनता को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमें राज्य की सेवा का मौका दिया। इन राज्यों में बीजेपी सरकारों ने लोगों की भलाई के लिए जी तोड़ मेहनत की है।’

इसके साथ ही अगले ट्वीट में प्रधानमंत्री ने जीत के लिए कांग्रेस और के चंद्रशेखर राव को भी बधाई दी। पीएम ने लिखा, ‘कांग्रेस को जीत के लिए बधाई। केसीआर गारु को तेलंगाना में शानदार जीत के लिए बधाई और मिजो नेशनल फ्रंट को भी मिजोरम में जीत के लिए बधाई।’

इसके अलावा पीएम ने अपने अगले ट्वीट में बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राज्य के चुनावों के लिए दिन-रात मेहनत की, मैं उनके कठिन परिश्रम के लिए उन्हें सलाम करता हूं। हार-जीत जिंदगी का हिस्सा है, आज के नतीजे देश के विकास और लोगों की सेवा करने के लिए कठिन काम करने के हमारे संकल्प को आगे बढ़ाएंगे।’

Previous articleMr Narendra Modi’s arrogance taught me what not to do in life, I feel sad for him: Rahul Gandhi on Congress’ win
Next articleजानिए कौन हैं RBI के नए गवर्नर शक्तिकांत दास