करतारपुर कॉरिडोर: राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर पलटवार, बोले- खुद को ऊपर साबित करने के लिए सरदार पटेल को नीचा दिखा रहे हैं मोदी

0

देश के बंटवारे के समय ‘कांग्रेस की गलतियों के कारण’ करतारपुर साहिब के पाकिस्तानी क्षेत्र में चले जाने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को उन पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि इस टिप्पणी के जरिए मोदी ने सरदार पटेल पर सवाल उठाया है।

File Photo: @INCIndia

साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी खुद को ऊपर दिखाने के लिए महात्मा गांधी और सरदार पटेल सहित सभी महान हस्तियों को नीचे दिखा सकते हैं। राहुल राहुल गांधी ने फेसबुक पर सरदार पटेल और करतापुर गुरुद्वारा का फोटो शेयर किया है।

राहुल गांधी ने बुधवार (5 दिसंबर) को फेसबुक पोस्ट में कहा, “अब प्रधानमंत्री मोदी सरदार पटेल पर सवाल उठा रहे हैं कि उस समय के नेताओं की सूझ बूझ की कमी के कारण करतारपुर पाकिस्तान चला गया। जो मोदी जी के मन मे है वह आखिर में उनकी जुबां पर आ ही गया कि वह खुद को ऊपर साबित करने के लिए पटेल, गांधी सहित सबको नीचे दिखा सकते हैं।”

गौरतलब है कि पिछले दिनों राजस्थान में एक चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी सीमा में स्थित करतारपुर कॉरिडोर का उल्लेख करते हुए कहा था कि विभाजन के वक्त अगर कांग्रेस के नेताओं ने ‘समझदारी, संवेदनशीलता और गंभीरता’ दिखाई होती तो करतारपुर कभी भारत से अलग होकर पाकिस्तान में जाता ही नहीं।

Previous articleबैंकों का 100% पैसा वापस देने को तैयार विजय माल्या, कहा-‘प्लीज ले लीजिए’
Next article“Was Bulandshahr incident orchestrated like Muzaffarnagar incident before 2014 polls?”