बैंकों का 100% पैसा वापस देने को तैयार विजय माल्या, कहा-‘प्लीज ले लीजिए’

0

भारतीय बैंकों के करीब 9000 करोड़ रुपये लेकर फरार हुए भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या बैंकों का कर्ज चुकाने को तैयार हैं। विजय माल्या ने बुधवार को ट्वीट कर कहा है कि वह भारतीय बैंकों से लिया गया सारा कर्ज चुकाने को तैयार हूं, मगर कर्ज का ब्याज नहीं दे सकता हूं। साथ ही माल्या ने अपने ट्वीट में कहा कि भारत में मीडिया और नेता उसके खिलाफ जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं, लेकिन उसने जो कर्नाटक हाई कोर्ट के सामने लोन चुकाने का प्रस्ताव दिया, उसकी कोई बात नहीं करता।

विजय माल्या ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, राजनेता और मीडिया लगातार चिल्लाकर मुझे पीएसयू बैंकों का पैसा उड़ा लेने वाला डिफॉल्‍टर घोषित कर रहे हैं। मगर यह सब झूठ है। मेरे साथ हमेशा से ही पक्षपात किया गया है, मेरे साथ उचित व्यवहार क्यों नहीं किया जाता है? मैंने कर्नाटक हाईकोर्ट में व्यापक निपटान का प्रस्ताव दिया था, इसे सबने अनसुना कर दिया। बेहद दुखद।

माल्या ने अगले ट्वीट में कहा, एयरलाइंस को जिस वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा, उसका मुख्य रूप से एटीएफ की ऊंची कीमतें हैं। किंगफिशर के एक शानदार एयरलाइन थी, लेकिन तब क्रूड ऑइल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई थी। इससे कंपनी का घाटा बढ़ा और साथ-साथ बैंकों का कर्ज भी। मैंने उन्हें पूरा मूलधन लौटाने का ऑफर दिया है। कृपया ले लें।

माल्या ने एक अन्य ट्वीट में कहा, तीन दशकों तक शराब बनाने वाली कंपनियों का देश का सबसे बड़ा समूह संचालित करते हुए हमने सरकारी खजाने में हजारों करोड़ रुपये का योगदान किया। किंगफिशर एयरलाइन्स ने भी सरकारों को अच्छी रकम दी। सर्वोत्तम एयरलाइन को खो देना दुखद है, फिर भी मैं बैंकों को पेमेंट करने का ऑफर दे रहा हूं। कृपया ले लें।

बता दें कि विजय माल्या को कई बैंकों से लिए गए करीब 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज ना चुकाने के लिए डिफॉल्टर घोषित कर रखा है और भारत ने उसे भगोड़ा भी घोषित कर रखा है। माल्या प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन में कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।

Previous article“तो क्या बीजेपी वालों ने खुद गाय काट कर फेंकी, खुद अपने गुंडे भेज कर दंगा करवाया और फिर पुलिस वाले को मरवा दिया?”
Next articleकरतारपुर कॉरिडोर: राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर पलटवार, बोले- खुद को ऊपर साबित करने के लिए सरदार पटेल को नीचा दिखा रहे हैं मोदी