हमेशा अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले मध्य प्रदेश के उज्जैन से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद चिंतामणि मालवीय का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहें इस वीडियो में बीजेपी सांसद महाकाल मंदिर में प्रवेश के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौच करते हुए नजर आ रहे है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रहीं हैं। जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। उनके प्रवेश के बाद पुलिस ने धर्मशाला वाले वीआईपी गेट को बंद कर दिया।
वहीं, सांसद प्रो. मालवीय अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और बेरिकेड्स हटवाते हुए भीतर घुस गए। इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने पलटकर पुलिस वालों को अपशब्द कहने लगे। जिसका वीडियो किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है बीजेपी सांसद चिंतामणि मालवीय पहले तो अपने समर्थकों के साथ बेरिकेड्स हटवाते हुए अंदर घुस जाते है और बाद में अपनी मर्यादा खोकर पुलिसकर्मियों से गली-गलौच कर रहे है। वहीं, वीडियो में दिख रहा है कि इस दौरान पुलिसकर्मी मौन बनकर चुपचाप खड़े ही रहते है।
उज्जैन से सांसद @drchintamani जी #महाकाल मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों से अभद्र भाषा मे बात करते हुए,भाजपाइयों को इतनी गर्राहट क्यों है @BJP4India @RSSorg @ChouhanShivraj @DGP_MP @RahulGandhi @rssurjewala @ArvindKejriwal @jalajboy @brajeshabpnews @LambaAlka @PTI_News @ANI pic.twitter.com/1xBwqOLFhF
— Dr.ANAND RAI (@anandrai177) December 1, 2018