कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राजस्थान स्थित पुष्कर के सरोवर घाट पर पूजा करवाने वाले एक पुजारी ने सोमवार (26 नवंबर) को दावा किया कि राहुल गांधी की गोत्र दत्तात्रेय है और वह कश्मीर ब्राह्मण हैं। पुजारी दीनानाथ कौल ने पत्रकारों को बताया कि उनके पास इस परिवार का पूरा रिकॉर्ड पोथी में दर्ज है। इसमें इस परिवार की वंशावली है।
पुजारी के अनुसार राहुल गांधी के पूर्वजों ने ही मोती लाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू व इस परिवार के अन्य सदस्यों को यहां पूजा करवाई थी। पुजारी ने कहा, ‘‘इनकी गोत्र दत्तात्रेय हैं और वह कश्मीरी ब्राह्मण हैं। मोती लाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, संजय गांधी, मेनका गांधी व सोनिया गांधी ने घाट पर आकर पूजा की इसका रिकॉर्ड (पोथी) हमारे पास है।’’
पुजारी के अनुसार उन्होंने पूजा करने आए राहुल गांधी से उनका नाम व गोत्र पूछा तो ‘‘उन्होंने दत्तात्रेय गोत्र बताया। दत्तात्रेय कौल होते हैं जो कश्मीरी ब्राह्मण होते हैं।’’ पुजारी ने वह दस्तावेज भी दिखाए जिनमें पुष्कर सरोवर में पूजा करने वाले राहुल के पूर्वजों के नाम दर्ज थे। चुनावी यात्रा पर राजस्थान आए कांग्रेस अध्यक्ष ने इससे पहले सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर प्रार्थना की।
लोगों ने मीडिया पर साधा निशाना
राहुल गांधी के गोत्र का खुलासा होते ही हिंदी समाचार चैनलों पर ब्रेकिंग चलने लगा। इतना ही देश में सभी आम आदमी के मुद्दों को दरकिनार कर चैनल वाले राहुल गांधी के गोत्र पर ही डिबेट करना शुरू कर दिए। चैनलों का यह अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को रास नहीं आया। लोगों ने ट्वीट कर मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि चैनल वाले ऐसे ब्रेकिंग चला रहे हैं जैसे यह देश की सबसे बड़ी खबर है।
देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:-
पत्रकार सुशांत सिन्हा ने लिखा, “अब जबकि BJP के निरन्तर प्रयासों के बाद राहुल गांधी ने अपना गोत्र बताया है तो उम्मीद की जानी चाहिए कि अब पेट्रोल 50 रुपये /लीटर हो जाएगा, रुपया मज़बूत होगा, रेप रुक जाएंगे, कुपोषण से बच्चे नहीं मरेंगे, देश नई ऊंचाइयां छुएगा, क्योंकि ये सब राहुल गांधी का गोत्र न पता होने की वजह से ही तो नहीं हो रहे थे”
वहीं, अखिल भारतीय राष्ट्रीय संत समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा है, “राहुल गांधी का “गोत्र” पूछने वालों, इंदिरा गांधी के “लहू” का गोत्र क्या था,और राजीव गांधी के जिस्म के “टुकड़ों” का गोत्र क्या था, जो इस “देश” की “मिट्टी” में मिल गये”
अब जबकि BJP के निरन्तर प्रयासों के बाद @RahulGandhi ने अपना गोत्र बताया है तो उम्मीद की जानी चाहिए कि अब पेट्रोल 50₹/ली हो जाएगा,रुपया मज़बूत होगा,रेप रुक जाएंगे,कुपोषण से बच्चे नहीं मरेंगे,देश नई ऊंचाइयां छुएगा क्योंकि ये सब RG का गोत्र न पता होने की वजह से ही तो नहीं हो रहे थे
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) November 26, 2018
राहुल गांधी का “गोत्र” पूछने वालों, इंदिरा गांधी के “लहू” का गोत्र क्या था,और राजीव गांधी के जिस्म के “टुकड़ों” का गोत्र क्या था, जो इस “देश” की “मिट्टी” में मिल गये.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) November 27, 2018
राहुल गांधी ने तो अपना गोत्र बता दिया है
अब पीएम भी अपनी #डिग्री, #राफेल में अपनी भूमिका, देश की जनता को बता देना
चाहिए ।#मन_की_बात सुन सुन कर जनता उब चुकी
है ,जो जनता सुनना चाहती है वो जाते जाते
सुुना दिजिये?#BJP_भगाओ_देश_बचाओ— ?ShabanaSheikh? (@ShabanaSeikha) November 27, 2018
संबित पात्रा ने गोत्र पूछ लिया, राहुल गांधी ने ढूंढ भी निकाला. इसके बाद यूनेस्को ने समझदार देशों की रेटिंग मैं भारत को 80 पायदान नीचे खिसका दिया .
— Kirtish Bhatt (@Kirtishbhat) November 26, 2018
मोदी ने 4 साल ये पता करने में निकाल दिए कि राहुल गांधी की गोत्र क्या हैं
विकाश पैदा करने में तो ओर 60 साल लंगेगे।#विकास_गया_तेल_लेने?— Shafiyazeenat (@shafiyazeenat) November 26, 2018