भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार (19 नवंबर) को ट्वीट कर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू को जन्मदिन की बधाई दी। हालांकि किरण रिजिजू को बधाई देकर वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।
संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा कि किरण रिजिजू जी जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। बीजेपी प्रवक्ता ने केंद्रीय मंत्री के लंबी उमर और स्वस्थ जीवन की कामना की। हालांकि ट्वीट करने के साथ ही सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रवक्ता के आलोचक उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिए। लोगों ने संबिप पात्रा पर तंज कसते हुए दावा किया कि बीजेपी प्रवक्ता ने बीफ खाने वाले शख्स को बधाई दिया है।
Warm Birthday wishes to Sh @KirenRijiju Ji
May He be blessed with a long and healthy life!— Sambit Patra (@sambitswaraj) November 19, 2018
आपको बता दें कि मिजोरम की राजधानी ऐजल में 2015 में संवाददाताओं से रिजिजू की बातचीत में कहा था, “मैं बीफ खाता हूं, मैं अरुणाचल प्रदेश से हूं, क्या कोई मुझे ऐसा करने से रोक सकता है? इसलिए हमें दूसरों की आदतों के प्रति भावनात्मक नहीं होना चाहिए।” दरअसल, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि जो बीफ खाना चाहते हैं, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। इसी बयान पर रिजिजू ने यह टिप्पणी की थी।
दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक अलका लांबा ने भी ट्वीट कर संबित पात्रा पर तंज कसा है। आप विधायक ने ट्वीट कर लिखा है, “बीफ़ खाने वाले को बधाई देते हुए BJP का राष्ट्रीय प्रवक्ता ?.. Healthy Life”
बीफ़ खाने वाले को बधाई देते हुए BJP का राष्ट्रीय प्रवक्ता ????.. Healthy Life ???????? https://t.co/XQ2ZYeRqMz
— Alka Lamba (@LambaAlka) November 19, 2018
देखिए, यूजर्स की प्रतिक्रियाएं:-
Give him #beefparty.
— Rahul Shendage (@shendagerahul12) November 19, 2018
https://twitter.com/Official_Z_Khan/status/1064456060109434881?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1064456060109434881&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Fbjps-sambit-patra-trolled-for-extending-birthday-greetings-to-beef-eater-kiren-rijiju%2F219460%2F
बीफ के साथ किया पात्रा जी वैसे रिजूजू जी आज कोरमा खाएंगे जन्मदिन की खुशी में
— Md Wasim Ahmed (@Loveindia0786) November 19, 2018
खुद को सबसे बड़ा हिन्दू बताने वाला गोबर पात्रा
इक बीफ खाने वाले को जन्मदिन की बधाई दे रहा है????????
देश के एकता और भाईचारे का सबसे बड़ा दुश्मन
गोबर पात्रा????????— M Chaudhary (@IndianMadhup) November 19, 2018
किरन रिजिजू गाय का मांस खाता है।
— ALPESH ???????? (@ImAlpesh) November 19, 2018
पीएम मोदी भी हुए ट्रोल
आपको बता दें कि इससे पहले गौमांस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रविवार (18 नवंबर) को लोगों के निशाने पर आ गए थे। दरअसल पीएम मोदी ने रविवार को गाय को लेकर कांग्रेस पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए छिंदवाड़ा में एक जनससभा में कहा कि एक ओर तो वह (कांग्रेस) मध्य प्रदेश में अपने चुनाव घोषणापत्र में गाय का गौरवगान करती है, वहीं दूसरी ओर केरल में उसके लोग कहते हैं कि गोमांस खाना उनका अधिकार है। प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि क्या मध्य प्रदेश और केरल की कांग्रेस अलग-अलग है?
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘इस चुनाव में आप (कांग्रेस) मध्यप्रदेश के मतदाताओं को उलझन में डालने के लिये गाय (का मुद्दा) ले आये। लेकिन क्या मध्यप्रदेश की कांग्रेस और केरल की कांग्रेस अलग-अलग है। केरल कांग्रेस का मुखिया भी नामदार (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) है और मध्य प्रदेश कांग्रेस का मुखिया भी नामदार है, जो दिल्ली में बैठे हैं। वह तो एक ही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मध्यप्रदेश के घोषणा पत्र में आप गाय का गौरवगान कर रहे हैं लेकिन केरल में रास्ते पर खुलेआम आपके लोग गाय के बछड़े काटते हुए और उसका मांस खाते हुए तस्वीरे खिंचवा कर बताते हैं कि गोमांस खाना हमारा अधिकार है।’’
केरल में कांग्रेस के नेता गाय काटते हैं और मध्य प्रदेश के मैनिफेस्टो में गाय का गौरवगान करते हैं। क्या केरल की कांग्रेस और मध्य प्रदेश की कांग्रेस अलग -अलग है? : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी #MPWithBJP pic.twitter.com/xMeIYkLPoi
— BJP (@BJP4India) November 18, 2018
प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें बीजेपी शासित गोवा के की याद दिलाते हुए जमकर निशाना साधा। आपको बता दें कि पिछले साल बीफ पर बयान देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने विधानसभा में कहा था कि, ‘हमने (कर्नाटक में) बेलगाम से मांस आयात करने का विकल्प बंद नहीं किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यहां कोई कमी नहीं हो।’ साथ ही उन्होंने कहा था, ‘मैं आपको भरोसा दे सकता हूं कि पड़ोसी राज्य से आने वाले बीफ की जांच उचित तरीके से और अधिकृत चिकित्सक द्वारा की जाएगी।’
Can assure inspection of beef, coming from neighbouring state, will be done by proper doctors or those authorised for it: Goa CM in Assembly pic.twitter.com/5a44oFa39A
— ANI (@ANI) July 18, 2017