देश भर में बीफ पर जारी घमासान के बीच गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर घमासान शुरू हो गया है। पर्रिकर ने मंगलवार(18 जुलाई) को गोवा विधानसभा में कहा कि वो राज्य में बीफ की कमी नहीं होने देंगे और इससे निपटने के लिए सरकार ने कर्नाटक से इसे आयात करने का विकल्प खुला रखा है।

बीफ पर बयान देते हुए पर्रिकर ने विधानसभा में कहा कि, ‘हमने (कर्नाटक में) बेलगाम से मांस आयात करने का विकल्प बंद नहीं किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यहां कोई कमी नहीं हो।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं आपको भरोसा दे सकता हूं कि पड़ोसी राज्य से आने वाले बीफ की जांच उचित तरीके से और अधिकृत चिकित्सक द्वारा की जाएगी।’
Can assure inspection of beef, coming from neighbouring state, will be done by proper doctors or those authorised for it: Goa CM in Assembly pic.twitter.com/5a44oFa39A
— ANI (@ANI) July 18, 2017
पर्रिकर ने आगे कहा कि यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर पोंडा स्थित गोवा मीट कांप्लेक्स में राज्य के एकमात्र वैध बूचड़खाने में रोजाना लगभग 2,000 किलोग्राम बीफ तैयार होता है। साथ ही सीएम पर्रिकर ने कहा, ‘बाकी के बीफ की आपूर्ति कनार्टक से होती है। सरकार की गोवा मीट कांप्लेक्स में वध के लिए पड़ोसी राज्यों से जानवरों को लाए जाने पर रोक लगाने की कोई मंशा नहीं है।’
वहीं, पर्रिकर के इस बयान पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने हास्यजनक बताते हुए चुटकी ली है। शुक्ला ने कहा, “गोवा के बीजेपी सीएम कह रहे हैं कि वो राज्य में बीफ की कमी नहीं होने देंगे। यह अत्यधिक हास्यजनक है।” बता दें कि गोवा के पर्यटन वाले इलाकों में और अल्पसंख्यक समुदाय में बीफ खाया जाता है, जो राज्य की कुल आबादी में से 30 प्रतिशत से ज्यादा हैं।
सोशल मीडिया पर घमासान
पर्रिकर ने बयान से सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया है। एक यूजर ने लिखा, ‘बीफ खाने और लोगो को बीफ खाने के लिए प्रेरित करने वाले पर्रिकर भाजपा और आरएसएस के दुलारे राजनेता हैं, कोई बताएगा गोवा भारत में ही है?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘गोवा के मुख्यमंत्री और सच्चे स्वयंसेवक मनोहर पर्रिकर ने बताया कि राज्य में रोजाना 2000 किलो बीफ कटता है।’
गोवा के मुख्यमंत्री और सच्चे स्वयंसेवक मनोहर पर्रिकर ने बताया कि राज्य में रोजाना २००० किलो बीफ कटता है। pic.twitter.com/Zf6UYjdBk0
— Dr.ANAND RAI (@anandrai177) July 19, 2017
बीफ खाने और लोगो को बीफ खाने के लिए प्रेरित करने वाले पर्रिकर भाजपा और आरएसएस के दुलारे राजनेता हैं
कोई बताएगा गोवा भारत में ही हैं ? pic.twitter.com/50LjizSAVp— …………Maasoom Prinda?? معصوم پرندہ (@naadan_prinda) July 19, 2017
गऊ आतंकियों की टीम गोवा कब जाएगी?
सीएम मनोहर पर्रिकर बोले- गोवा में नहीं होने देंगे बीफ की कमी।
— Aarzu (@Aarzu89724159) July 19, 2017
फिर जनता की आँखों मे धूल झोंकने की कोशिश? ये भाजपा और उनके समर्थक संगठन आखिर देश की जनता को समझते क्या हैं? ज़ख़्मों को नासूर मत बनाओ…। https://t.co/Btd1J5ZaRc
— Jitu Patwari (@jitupatwari) July 19, 2017
गोवा में बीफ की कमी नहीं होने देंगे, कर्नाटक से आयात का विकल्प खुला है: मनोहर पर्रिकर
और मैं अखलाक हूँ, आइए मुझे मार दीजिए: देश का मुसलमान pic.twitter.com/RhXKqa2U2M
— आजाद सफर (@S_aryan_Arya) July 19, 2017
https://twitter.com/AaLochakDaDa/status/887528295490703364
सुना है कि गोवा में पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेसी धर्म ग्रहण करते हुए जनता को हर हाल में बीफ उपलब्ध कराने की कसम खा ली है?.
— साडडा हक़!!ऐत्थे रख़!! (@11_ShabadPrahar) July 18, 2017
बीफ खाना हैं तो गोवा जाओ @manoharparrikar खुद बिरयानी बनाकर खिलायेगा
— Rofl marwadi بے روزگار (@i_marwadi) July 18, 2017
भाजपा सत्ता के लिए गोवा में बीफ मुहैया कराती है, काश्मीर में अफजल जैसे आतंकवादी को शहीद बताती है, और झारखंड में बीफ के अफवाह पे मौत कराती है
— Lala Rahul (@Erlalarahul) July 19, 2017
गोवा मे बीफ कि कमी नही होने देंगे : मनोहर परीकर
अब जिन मुल्लो को बीफ खाना है वो पाकिस्तान के बजाए गोवा भी जा सकते है : गिरिराज सिंह
??— Dr. Mashoor Gulati (@Drgullati_) July 19, 2017
https://twitter.com/SWATI_V_JOSHI/status/887549283821641732
गौ-रक्षकों को संदेश: जब आप निर्दोषों और गरीबों को पीट-पीट कर थक जाओ तो गोवा आकर राष्ट्रवादी बीफ पकौड़ों का आनंद ले सकते हैं! pic.twitter.com/uaEJLod1Un
— M S Rana⚓ (@ms_rana) July 19, 2017
जितनी गाय है गोवा भेज दो क्योंकि भाजपा के CM ने बोला है की बीफ की कमी नहीं होने देगें ।।
बोलो गऊ माता की जय ।।
— Amit K. Yadav (@meamitsaifai15) July 19, 2017