रिश्वत मामला: CVC रिपोर्ट पर CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, कल होगी मामले की सुनवाई

0

छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई के निदेशक आलोक कुमार वर्मा ने सीवीसी की रिपोर्ट पर सोमवार (19 नवंबर) को सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। वर्मा ने अपना जवाब सील बंद लिफाफे मे कोर्ट को सौंपा। अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर कल यानी मंगलवार को सुनवाई करेगा। आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा से कहा था कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में सीवीसी की जांच रिपोर्ट पर जल्द से जल्द आज ही अपना जवाब दाखिल करें। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि इस मामले के लिए मंगलवार को निर्धारित सुनवाई नहीं टाली जाएगी।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ को वर्मा के वकील गोपाल शंकरनारायणन ने सूचित किया कि सीबीआई निदेशक रजिस्ट्री में अपना जवाब दाखिल नहीं कर सके हैं। पीठ ने कहा, ‘‘हम तारीख आगे नहीं बढ़ाएंगे। आप जल्द से जल्द अपना जवाब दाखिल करें। हमें भी जवाब पढ़ना होगा।’’ इस पर गोपाल ने कहा कि आज दिन में ही जवाब दाखिल कर दिया जाएगा।

शीर्ष अदालत ने सीबीआई निदेशक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर सीवीसी की प्रारंभिक रिपोर्ट पर 16 नवंबर को आलोक वर्मा को सीलबंद लिफाफे में सोमवार तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। इससे पहले, 16 नवंबर को न्यायालय ने कहा था कि सीवीसी ने अपनी जांच रिपोर्ट में कुछ ‘बहुत ही प्रतिकूल’ टिप्पणियां की हैं और वह कुछ आरोपों की आगे जांच करना चाहता है, इसके लिए उसे और समय चाहिए।

न्यायालय ने सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा के सभी अधिकार वापस लेने और उन्हें अवकाश पर भेजने के सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली वर्मा की याचिका पर सुनवाई के दौरान पिछले शुक्रवार को यह निर्देश दिया था। आपको बता दें कि CBI के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने आलोक वर्मा पर 2 करोड़ की घूस लेने का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच कर 12 नवंबर को सीवीसी ने सील कवर में अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी थी।

Previous articleदिल्ली: करोल बाग की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 4 की मौत, एक घायल
Next articleSushmita Sen will not pay tax on MeToo payout from Coca Cola: Income Tax tribunal