इस वक्त देश में विशेष तौर पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्यों में शहरों और सड़कों का नाम बदलने का दौर चल रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या करने का ऐलान कर चुके हैं। इस बीच ख़बर है कि राज्य के ऐसे तमाम शहर हैं, जिनके नाम बदले जाएंगे और इन नामों में मुजफ्फरनगर और आगरा शहर का नाम भी जुट गया है।
दरअसल, आगरा नॉर्थ से बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने आगरा शहर को लेकर मांग की है कि आगरा का नाम बदलकर ‘अग्रवन’ किया जाए। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने कहा, 5,000 साल पहले इस जगह को अग्रवन कहा जाता था, इसलिए इसका नाम बदलकर वही कर देना चाहिए। अग्रवाल समुदाय के ज्यादातर लोग यहीं रहते हैं। आगरा शब्द का कोई मतलब नहीं है। मैं इस मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात भी करूंगा और उनसे इसके लिए अनुरोध करूंगा।
About 5,000 years back the place was called Agravan, so it should be named that again. Most people from the Agrawal community live here. Agra word has no meaning, doesn't make sense. I will meet CM over this and request for the same : BJP MLA from Agra North, Jagan Prasad Garg pic.twitter.com/1XhZveK6Ic
— ANI UP (@ANINewsUP) November 11, 2018
बता दें कि इससे पहले यूपी के मुजफ्फरनगर का बदलने को लेकर भी बीजेपी विधायक संगीत सोम ने आवाज बुलंद की है। शुक्रवार को उन्होंने कहा था कि “अभी तो बहुत शहरों के नाम बदले जाने हैं। मुजफ्फरनगर का नाम बदला जाना है। मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मीनगर लोगों की पहले से मांग है। मुजफ्फरनगर नाम एक नवाब मुजफ्फर अली ने किया था। लोगों की सदियों से डिमांड है कि इसका नाम मुजफ्फरनगर किया जाए।”
संगीत सोम ने आगे कहा, “मुगलों ने यहां की संस्कृति को मिटाने का काम किया है। खासतौर से हिंदुत्व को मिटाने का काम किया है। हम लोग उस संस्कृति को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। बीजेपी उस पर आगे बढ़ेगी।”
बता दें कि देशभर में राम मंदिर के मुद्दे पर छिड़ी बहस के बीच मंगलवार को अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या किए जाने की घोषणा की। इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज करने के कुछ ही दिनों बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि फैजाबाद जिला अब से अयोध्या के नाम से जाना जाएगा।
बता दें कि फैजाबाद से पहले ही यूपी की योगी सरकार कई स्थानों के नाम बदल चुकी है। इससे पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और मुगलसराय जंक्शन का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर चुकी है। यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भी नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई है। बीजेपी शासित राज्य गुजरात में भी अहमदाबाद का नाम बदलने की कोशिशें तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार अहमदाबाद शहर के नाम को बदलने पर विचार कर रही है।