पंजाब: अमृतसर में बड़ा रेल हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 50 लोगों के मरने की आशंका

0

पंजाब के अमृतसर में जौड़ा फाटक पर बड़ा रेल हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 50 से अधिक लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार शाम दशहरा पर्व के दौरान रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर भारी संख्या में लोग रावण का पुतला दहन देख रहे थे। इसी दौरान रावण दहन के वक्त भगदड़ मच गई। इसकी वजह से दहन देखने पहुंचे भारी संख्या लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक हादसा अमृतसर के जौड़ा फाटक पर हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस घटना में करीब 50 लोगों के मरने की खबर आ रही है।

हादसे में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि अमृतसर के जोड़ा बाजार फाटक के पास रावण दहन के दौरान भगदड़ मच गई। इसकी वजह से दहन देखने पहुंचे लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए।

एक प्रत्यसक्षदर्शी ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने कई लोगों को कुचल दिया। फिलहाल घटना स्थल पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि मरने वालों के रिश्तेदारों को पांच लाख रूपये की सहायता राशि दी जायेगी।

Previous articleVIDEO- Train rams into people gathered for Dussehra celebrations in Amritsar, more than 50 feared dead
Next articleNavjaut Kaur Sidhu was guest at Dussehra event when train ran over people, denies leaving after accident