BJP नेता मुरली मनोहर जोशी ने GDP गणना पद्धति पर उठाए सवाल, पार्टी सांसदों ने किया विरोध

0

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली संसद की एक समिति ने मसौदा रिपोर्ट में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की गणना के लिये अपनायी गयी पद्धति पर सवाल उठाया है। इसमें कहा गया है कि इसमें जमीनी वास्तविकता को प्रतिबिंबित करने के लिये प्रणाली की समीक्षा की जरूरत है।

फाइल फोटो- मुरली मनोहर जोशी

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरूवार को आकलन समिति के समक्ष पेश रिपोर्ट को लेकर समिति में शामिल बीजेपी सांसद के बीच मतभेद हो गया। जहां जोशी रिपोर्ट स्वीकार करने के पक्ष में थे वहीं बीजेपी के निशिकांत दुबे की अगुवाई में पार्टी के अन्य सदस्यों ने इसका पुरजोर विरोध किया। बैठक में मौजूद एक सूत्र ने कहा कि बैठक में जोशी का उनकी ही पार्टी के सांसदों ने विरोध किया वहीं विपक्षी दलों के सांसदों ने उनका समर्थन किया।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘विस्तृत जांच पड़ताल से जीडीपी आकलन के तरीके में कई कमियां पायी गयी। इसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण यह पाया गया कि प्राकृतिक संसाधन में ह्रास को इसमें शामिल नहीं किया जाता।’ साथ ही इसमें इस बात के आकलन का कोई तरीका नहीं है कि जीडीपी में वृद्धि से क्या लोगों की खुशहाली भी बढ़ती है।

रिपोर्ट में समिति ने यह निष्कर्ष निकाला है कि डीजीपी आकलन के तैयार की गयी प्रणाली की समीक्षा की जरूरत है। इसमें जमीनी हकीकत का पता चलना चाहिए।

वहीं दूसरी तरफ रिपोर्ट में किये गये दावों को विरोध करते हुए दुबे ने कहा कि भारत ने जीडीपी के आकलन के लिये वैश्विक रूप से स्वीकार्य मानदंडों को अपनाया है और वैश्वीकरण के इस युग में देश वृद्धि दर का एक अलग तरीका अपनाकर स्वयं को अलग-थलग नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अगर देश ऐसा करता है तो इससे विदेशी निवेश प्रवाह अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा की जाने वाली रेटिंग पर असर पड़ेगा।

Previous article#MeToo: सुहेल सेठ पर फिल्मकार और पत्रकार सहित चार महिलाओं ने लगाए यौन शोषण के गंभीर आरोप, वायरल हुआ व्हाट्सऐप स्क्रीनशॉट
Next articleSupreme Court dismisses petitions filed by Kamal Nath and Sachin Pilot on fake voters and VVPAT