छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र में मंगलवार (9 अक्टूबर) सुबह एक पाइप लाईन में जबरदस्त धमाका हो गया। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और 14 अन्य लोग घायल हो गए हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने बताया कि संयंत्र में कोक ओवन के कर्मचारी काम कर रहे थे, उसी दौरान पाइप लाईन में विस्फोट हो गया। इससे कर्मचारी झुलस गए।
(HT Photo)वहीं, दुर्ग जिले के पुलिस महानिरीक्षक जी पी सिंह ने समाचार एजेंसी भाषा से फोन पर बातचीत में बताया कि जिले के भिलाई शहर में स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र में हुए हादसे में छह कर्मचारियों की मौत हुई है जबकि 14 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है।
सिंह ने बताया कि संयंत्र के कोक ओवन के करीब 25 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे। उसी वक्त सुबह करीब 11 बजे अचानक पाइप लाईन में विस्फोट हो गया। जिससे कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इस घटना में अभी तक छह लोगों के मारे जाने की सूचना है।
#UPDATE: Death toll rises to 9 in a gas pipeline blast in Bhilai Steel Plant. #Chhattisgarh https://t.co/5pyWoiiFPR
— ANI (@ANI) October 9, 2018
अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस और बचाव दल के कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 14 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इधर भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने बताया कि संयंत्र में कोक ओवन करीब कर्मचारी काम कर रहे थे तब वहां पाइप लाईन में विस्फोट हो गया। इससे कर्मचारी झुलस गए। अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल के कर्मी मौके पर मौजूद हैं। हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।