शर्मनाक: नबालिग बेटी से बलात्कार के आरोप में 40 वर्षीय पिता गिरफ्तार, पीड़िता ने पड़ोसी को बताई आपबीती

0

एक वहशी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ ऐसा पाप किया जिसे सुनकर हर कोई दंग है। किसी को अपनी कानों पर विश्वास नहीं हो रहा है कि क्या कोई पिता इतना पापी हो सकता है? महाराष्ट्र पुलिस ने गुरुवार को 40 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी ही पुत्री से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Representational iamge

इस बात का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने अपनी ताड़ना से तंग आकर पड़ोसी को अपनी आपबीती बताई। समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी और उसकी पत्नी सात साल पहले अलग हो गये थे। तभी से 14 वर्षीय किशोरी अपने पिता के साथ ठाणे जिले में रह रही थी।

स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी का पिता पिछले चार साल से उससे बलात्कार करता आ रहा था। उन्होंने बताया कि इस प्रताड़ना से तंग आकर अंतत: किशोरी से अपने पड़ोसी को पूरी बात बताई। पड़ोसी ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में किशोरी की मदद की।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Previous article‘कहां गया 56” का सीना और कहां गया 1 के बदले 10 सिर लाने का वादा?’, BSF जवान की गला रेतकर हत्या किए जाने पर कांग्रेस का PM मोदी से सवाल
Next articleराफेल डील पर पूर्व HAL चीफ के बयान ने बढ़ाई मोदी सरकार की मुश्किलें, राहुल गांधी बोले- इस्तीफा दें RM (राफेल मिनिस्टर)