मोदी सरकार का बड़ा फैसला: कैबिनेट ने ट्रिपक तलाक पर अध्यादेश को दी मंजूरी, कांग्रेस ने उठाए सवाल

0

तीन तलाक के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला किया है। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार(19 सितंबर) को तीन तलाक अध्यादेश को मंजूरी दे दी है।

यह अध्यादेश 6 महीने तक लागू रहेगा, यानी अब मोदी सरकार को शीत सत्र में ही इस बिल को पास कराना होगा। कांग्रेस ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मोदी सरकार इसे राजनीतिक रूप देने की कोशिश कर रही है।

कैबिनेट के फैसले पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”मोदी सरकार इसे मुस्लिमों के लिए न्याय का मुद्दा बनाने के बजाए राजनीतिक मुद्दा बना रही है।”

बता दें कि तीन तलाक को लोकसभा से मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन यह बिल फिलहाल राज्यसभा में लंबित है। राष्ट्रपति की मुहर लगते ही तीन तलाक पर कानून पास हो जाएगा। संसद से बिल पारित होने से पहले 6 महीने तक अध्यादेश से काम चलेगा।

गौरतलब है कि लोकसभा में पास होने के बाद ये बिल राज्यसभा में अटक गया था, कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि इसके कुछ प्रावधानों में बदलाव किया जाना चाहिए।

Previous article17-year-old girl visits aunt’s place in Noida, uncle uses sedatives to allegedly rape her repeatedly
Next articleशर्मनाक: 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को सगे मौसा ने बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार