रेवाड़ी गैंगरेप केस: पुलिस ने तीन आरोपियों के जारी किए फोटो, सेना का जवान भी शामिल

0

हरियाणा के रेवाड़ी में 19 साल की CBSE टॉपर और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित छात्रा से हुए गैंगरेप मामले में राज्य सरकार के साथ-साथ पुलिस महकमा भी ऐक्शन में आ गया है। पुलिस ने 3 आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के फोटो जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि एक आरोपी सेना में कार्यरत है। फिलहाल तीन दिन बाद भी पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस मामले में आरोपियों की जानकारी देने वालों के लिए पुलिस ने एक लाख रुपये के इनाम का ऐलान भी किया है।

(Manoj Dhaka/HT Photo)

 

रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मामले से जुड़ी नई जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्य आरोपी सेना का जवान है, जिसकी पोस्टिंग राजस्थान में है। उसका नाम पंकज फौजी बताया जा रहा है, जो फिलहाल छुट्टी पर था। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी एस संधू ने शनिवार को बताया कि युवती से कथित रूप बलात्कार के तीन आरोपियों में से एक राजस्थान में पदस्थ सैन्यकर्मी है और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम भेजी गई है।

तीनों ने बस स्टॉप से 19 वर्षीय युवती का कथित रूप से अपहरण कर लिया और बुधवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बलात्कार किया था। उन्होंने बताया, ‘‘तीन आरोपियों में से एक सैन्यकर्मी है और पुलिस का दल उसे गिरफ्तार करने को राजस्थान गया है। मुझे विश्वास है कि उसे आज गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि दो अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। उन्हें पूरा विश्वास है कि वे भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। संधू ने बताया कि पीड़िता को सभी आरोपी जानते थे। इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

शिकायत के अनुसार आरोपी कार में आए और युवती को अपहरण करके सूनसान स्थान पर ले गया जहां नशीला पदार्थ पिलाने के बाद उसके साथ बलात्कार किया। बाद में आरोपी उसे कनीना में बस स्टॉप के नजदीक छोड़ गए। पीड़ित युवती कॉलेज में पढ़ती है और वह सीबीएसई टॉपर रह चुकी है। इतना ही नहीं, 19 वर्षीय इस पीड़िता युवती को उसकी प्रतिभा के लिए राष्ट्रपति सम्मानित भी कर चुके हैं।

सेना ने दिया कार्रवाई का भरोसा

भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिम कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मेथसन ने शनिवार को कहा कि रेवाड़ी बलात्कार कांड में अगर कोई सैन्यकर्मी संलिप्त पाया जाता है तो सेना आरोपी को सजा दिलवाने में मदद करेगी। मेथसन ने मीडिया से कहा, ‘हम आरोपी की तलाश में मदद करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर कोई सैनिक रेप केस में शामिल पाया जाता है तो वह सींखचों के पीछे हो।’

 

Previous articleDisha Patani attempts to imitate Priya Prakash Varrier’s wink goes horribly wrong
Next articleVIDEO: तेल की आसमान छूती कीमतों पर मोदी के मंत्री बोले- ‘मैं पेट्रोल-डीजल के दाम से परेशान नहीं हूं, क्योंकि मुझे तो फोकट में मिलता है’