देश की राजधानी दिल्ली के तिलक नगर में एक लड़की की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम रोहित तोमर है और वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शख्स एक लड़की को बेरहमी से पीट रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि लड़का बड़ी बेरहमी से लड़की को पीट रहा है और उसे गालियां भी दे रहा है। इस दौरान आरोपी युवक लड़की को थप्पड़ मारता है, जिससे लड़की नीचे गिर जाती है तो उसे लात से मार रहा है। लड़की के गिरने के बाद वह लड़की को कोहनी से मारता हुआ भी दिख रहा है।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। राजनाथ सिंह ने शुक्रवार(14 सितंबर) को ट्वीट करते हुए लिखा, “एक लड़की को एक युवक द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से फ़ोन पर इस बारे में बात की है और इस पर उचित कारवाई करने के लिए कहा है।”
एक लड़की को एक युवक द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। मैंने @DelhiPolice कमिश्नर से फ़ोन पर इस बारे में बात की है और इस पर उचित कारवाई करने के लिए कहा है।
— राजनाथ सिंह (@rajnathsingh) September 14, 2018
गुरुवार को इस मामले में वेस्ट दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 354 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी थी।
@DelhiPolice has taken stern action, a case under section 354/506 IPC has already been registered against Rohit Tomar. Further action is being taken to arrest him.
— DCP West Delhi (@DCPWestDelhi) September 13, 2018
फिलहाल पुलिस ने अब आरोपी रोहित तोमर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
Accused Rohit Tomar who was seen beating a woman in a viral video in Delhi's Tilak Nagar has been arrested and sent to one day police remand by Court. pic.twitter.com/pes8QWFgmp
— ANI (@ANI) September 14, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली है कि लड़की की पिटाई का वायरल वीडियो 2 सितंबर की दोपहर 3 बजे उत्तम नगर के एक बीपीओ में बनाया गया था। ये ऑफिस आरोपी रोहित तोमर के दोस्त अली हसन का है। आरोपी रोहित 21 साल का है और उसके पिता अशोक तोमर सेंट्रल दिल्ली में नारकोटिक्स विभाग में एएसआई के पद पर तैनात हैं।