आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वर्तमान में अपने कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ दक्षिण कोरिया की यात्रा पर हैं। इसी बीच, वहां से सीएम केजरीवाल की कुछ तस्वीरें सामने आईं है, जिसमें वह एकदम नए लुक में नज़र आ रहें है। उनकी यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग जमकर तारिफ कर रहें है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी है जो उनक पर तंज भी कस रहें है।
दरअसल, केजरीवाल के मीडिया सलाहकारों में से एक ने सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दो तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन दक्षिण कोरिया के सियोल शहर में। बता दें कि इस दौरे पर सत्येंद्र जैन और उनके कई अधिकारी भी शामिल हैं।
अरविंद केजरीवाल के मीडिया सलाहकार के द्वारा फोटो शेयर करते हुए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। तस्वीर में दिल्ली के मुख्यमंत्री पैंट और गुलाबी शर्ट में नजर आ रहे हैं और वहीं पैरों में चमकते जूते पहने दिखाई दे रहे हैं। जबकि दिल्ली में कई बार दूसरे कार्यक्रमों में जूते न पहनने की वजह से सीएम की आलोचना हो चुकी है।
बता दें कि सीएम केजरीवाल की यह तस्वीर इसलिए भी खास है क्योंकि इनकम टैक्स विभाग में बतौर अधिकारी नौकरी छोड़ने के बाद शायद वह पहली बार इस तरह की वेशभूषा में नजर आए हैं। केजरीवाल के इस लुक की सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तारीफ की दी तो कइयों ने तंज भी कसे।
एक यूजर ने लिखा, “यही इस इंसान की सादगी की पहचान है तभी तो दिल्ली की जनता इनेह इतना प्यार करती है।” वहीं एक यूजर ने लिखा, “CBI रेड तो बनती है जी, पहन कैसे ली नयी शर्ट और जूते।” वहीं एक यूजर ने लिखा, “इस नौटंकीबाज केजरीवाल का लुक तभी चेंज होता है जब कोई विदेशी मेहमान भारत आए तब इसका डबल एक्सेल शर्ट और हवाई चप्पल निकलता है।”


















