पश्चिम बंगाल: कोलकाता के बाद अब सिलीगुड़ी में गिरा नदी पर बना पुल, एक शख्‍स घायल

0

पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले के सिलीगुड़ी के निकट शुक्रवार (7 सितंबर) की सुबह एक पुल ढह गया। हादसा उस वक्त हुआ जब पुल से एक ट्रक गुजर रहा था। हादसे के बाद टूटे पुल से ट्रक पूरी तरह लटक गया। इस घटना में एक ट्रक चालक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रक पुल पार कर रहा था, वह ट्रक अब भी पुल के टूटे हिस्से से लटक रहा है। यह पुल मानगंज इलाके को सिलीगुड़ी से जोड़ता है। ट्रक चालक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

बता दें कि इस हफ्ते में यह दूसरा मौका है जब पश्चिम बंगाल में पुल गिरा है। इससे पहले चार सितंबर को राजधानी कोलकाता के माझेरहाट में पुल का एक हिस्सा ढह गया था। ख़बरों के मुताबिक, इस हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गई था वहीं करीब 19 लोगों घायल भी हो गए थे।

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुल गिरने के मामले की जांच के आदेश दिए थे। वहीं मृतक और घायलों को पश्चिम बंगाल सरकार ने पांच लाख और 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी।

Previous article‘अटल विकास यात्रा’ से अटल जी की ही तस्वीर गायब होने पर ट्रोल हुई BJP, लोगों ने लगाई लताड़
Next articleInstagram posts of Farhan Akhtar and Shibani Dandekar ‘confirm’ they are dating each other