अभिनेता शाहिद कपूर का इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट हैक

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर के इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट को गुरुवार (6 सितंबर) की दोपहर को हैक कर लिया गया है। खबर लिखे जाने तक हैकर्स ने अभिनेता के ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं।

फाइल फोटो: शाहिद कपूर

तुर्की के रहने वाले किसी हैकर का ये कारनामा लग रहा है, क्योंकि हैकर ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट किया है उस पर लिखा है ”तुर्की समय’। खास बात ये है कि शाहिद के ट्विटर पर अधिकतर पोस्ट आ रहे हैं वो सभी फिल्म ‘पद्मावत’ से जुड़े हुए है।

उनके ट्विटर अकाउंट से अजीबोगरीब पोस्ट्स शेयर किए जा रहे हैं। एक पोस्ट में हैकर ने कैटरीना की फिल्म ‘एक था टाइगर’ का गाना ‘माशाल्लाह’ शेयर किया और लिखा ‘आई लव यूं कैटरीना कैफ’।

बता दें कि फिल्म ‘पद्मावत’ में शाहिद कपूर ने महाराजा रतन सिंह का रोल प्ले किया था और फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था।

बता दें कि शाहिद बुधवार शाम अपने दूसरे बच्चे के पिता बने है। शाहित कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बुधवार(5 सितंबर) को ही एक बेटे को जन्म दिया है। मीरा को मुंबई के खार में हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शाम को उन्होंने बेटे को जन्म दिया। इस मौके पर शाहिद की मां नीलिमा अजीम, भाई ईशान खट्टर और मीरा की मां मौजूद थे। दोबारा-माता पिता बनने पर दोनों को बधाइयों का तांता लग गया हैं।

बता दें कि शाहित कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस से जुड़े रहने के लिए हमेशा अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करते रहते हैं। शाहिद कपूर की अगली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ है जो 14 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहिद के साथ अभिनेत्री श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं।

Previous articleतेल में आग: पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों से फिलहाल आम जनता को नहीं मिलेगी राहत, रिकॉर्ड ऊंचाई पर दाम
Next articleSaif’s daughter Sara Ali Khan hails decriminalisation of gay sex, says she is ‘proud of India’