बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर का ट्विटर अकाउंट मंगलवार (6 फरवरी) को हैक किए जाने का मामला सामने आया है। हैकर्स ने खुद को तुर्की स्थित बताया है। हैकर्स ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘आपका अकाउंट तुर्की स्थित साइबर आर्मी आइदिज तिम द्वारा हैक कर लिया गया है। आपका सारा जरूरी डेटा कैप्चर कर लिया है।’ अनुपम खेर ने खुद इस बात की पुष्टि की है।
सबसे हैरानी की बात यह है कि ट्वीट के अंत में हैकर्स ने लिखा, ‘आई लव पाकिस्तान’। इसके अलावा खबर लिखे जाने तक हैकर्स ने अभिनेता के ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं।सभी ट्वीट्स में ‘आई सपोर्ट तुर्की’ और ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा है। साथ ही ट्वीट्स में तुर्की का झंडा और बंदूक पकड़े एक आतंकवादी और मिसाइलें दिख रहे हैं।