मानसरोवर यात्रा पर उठ रहे सवालों पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर दिया जवाब

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए हुए हैं। राहुल की यह यात्रा काफी सुर्खियों में बनी हुई है। कैलाश यात्रा को लेकर जारी विवाद के बीच राहुल गांधी ने बुधवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, इस धार्मिक यात्रा पर वही व्यक्ति जाता है जिसका बुलावा आता है। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मैं इस बात से बहुत प्रसन्न हूं कि मुझे यह अवसर मिला।’

फाइल फोटो- @INCIndia

राहुल गांधी ने बुधवार(5 सितंबर) को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक इंसान तब ही कैलाश जाता है, जब उसे बुलावा आता है। मैं इस बात से बहुत प्रसन्न हूं कि मुझे यह अवसर मिला जो भी मैं यहां देखूंगा वह आपके साथ शेयर करने की कोशिश करूंगा।’

राहुल एक दूसरे ट्वीट में मानसरोवर के पास मौजूद झील की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मानसरोवर झील का पानी काफी नरम, शांत और बेहतर है। वे सब कुछ देते हैं और कुछ भी नहीं खोते हैं, कोई भी यहां से पानी लेकर पी सकता है। यहां कोई घृणा नहीं है, यही कारण है कि हम भारत में इन जलों की पूजा करते हैं।’

बता दें कि राहुल बीते 31 अगस्त को इस यात्रा के लिए नेपाल रवाना हुए थे जहां से उन्होंने कैलाश के लिए प्रस्थान किया। दिल्ली से नेपाल के लिए रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘ॐ असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मामृतम् गमय। ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति:॥’ उनकी यह यात्रा 12 दिनों की है जिस पर कई तरह के बयान आ चुके हैं।

Previous articleजानिए क्यों, पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम पर भड़की लता मंगेशकर
Next articleमोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली की सड़कों पर उतरे किसान-मजदूर