जानिए क्यों, पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम पर भड़की लता मंगेशकर

0

बॉलीवुड अभिनेता जैकी भग्नानी और कृतिका कामरा की आने वाली फिल्‍म ‘मित्रों’ का हाल ही में एक गाना ‘चलते चलते’ रिलीज हुआ है, इस गाने को आतिफ असलम ने गया है। यह गाना फिल्‍म पाकीजा का ‘चलते-चलते यूं ही कोई मिल गया…’ का रिमिक्‍स है। इस गाने को भारत रत्न लता मंगेशकर ने गाया था लेकिन जब हाल ही में लता मंगेशकर से इस नए गाने को लेकर पूछा गया कि आतिफ असलम की आवाज में उन्हें यह गाना कैसा लगा तो लता मंगेशकर भड़क गईं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में लता मंगेशकर ने कहा, ‘मैंने इस गाने को नहीं सुना है और मैं इसे सुनना भी नहीं चाहती। पुराने गानों के रिमिक्स बनाने का जो ट्रेंड चला है इससे मैं दुखी हूं इन गानों में क्रियेटिविटी कहां है, क्‍लासिकल गानों में हेर-फेर करना ठीक नहीं है। मैंने तो यह भी सुना है कि गाने के बोल तक बदल दिये जाते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘किसकी सहमति से यह सब करते हैं? किसी कवि और लेखक की यह अपनी रचना होती है। किसी को भी यह हक नहीं है कि उन महान कवियों और कंपोजर्स की कविताओं को अपना बना लें।’

इस बारे में बीजेपी सांसद और सिंगर बाबुल सुप्रियो का भी बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा,’ आज बॉलीवुड में कला खत्‍म होती जा रही है. मैं एक गायक होने के नाते आतिफ असलम का सम्‍मान करता हूं। लेकिन मैं कुछ बोलने के बजाय दो मिनट का मौन रखना चाहूंगा।’

बता दें कि इस गाने का ओरिजनल वर्जन ‘पाकीजा’ फिल्म में गाने ‘चलते-चलते यूं ही कोई मिल गया’ का है। इस गाने को मीना कुमारी पर फिल्माया गया था और इसको कैफी आजमी ने लिखा था। लता जी हमेशा से रिमिक्स गानों के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करती नजर आईं हैं।

Previous articleVIDEO: BJP विधायक का विवादास्पद बयान, युवाओं से बोले- ‘लड़की अगर इनकार करे तो मुझे बताओ, मैं उसका ‘अपहरण’ कर आपके हवाले कर दूंगा’
Next articleमानसरोवर यात्रा पर उठ रहे सवालों पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर दिया जवाब