राजस्थान के जोधपुर के पास मंगलवार(4 सितंबर) की सुबह इंडियन एयरफोर्स का MiG 27 विमान क्रैश हो गया। घटना स्थल पर राहत और बचाव दल हादसे का मुआयना करने में जुट गए है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दुर्घटनाग्रस्त में एयरफोर्स का लड़ाकू विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं। वहीं, हादसे के कारणों का पता लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस दुर्घटनाग्रस्त में पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है।
Indian Air Force MiG 27 crashes near Rajasthan's Jodhpur, Pilot safe; More details awaited. pic.twitter.com/bVa9LiTZgv
— ANI (@ANI) September 4, 2018
Air Force MiG 27 aircraft crashes near Jodhpur in Rajasthan, Pilots ejects safely. More details awaited. @IAF_MCC pic.twitter.com/18qGzJbJsO
— Pinky Rajpurohit (@Madrassan) September 4, 2018
बता दें कि, अभी कुछ दिनों पहले ही हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया था, इस हादसे में पायलट की मौत हो गई थी।