राजस्थान: इंडियन एयरफोर्स का MiG 27 विमान जोधपुर के पास क्रैश, पायलट सुरक्षित

0

राजस्थान के जोधपुर के पास मंगलवार(4 सितंबर) की सुबह इंडियन एयरफोर्स का MiG 27 विमान क्रैश हो गया। घटना स्थल पर राहत और बचाव दल हादसे का मुआयना करने में जुट गए है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दुर्घटनाग्रस्त में एयरफोर्स का लड़ाकू विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं। वहीं, हादसे के कारणों का पता लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस दुर्घटनाग्रस्त में पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है।

बता दें कि, अभी कुछ दिनों पहले ही हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया था, इस हादसे में पायलट की मौत हो गई थी।

Previous articleकांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को गोली मारने की धमकी देने वाला BJP विधायक का बेटा गिरफ्तार
Next articleतमिलनाडु BJP अध्यक्ष के सामने ‘फासीवादी BJP सरकार गिर जाएगी’ के नारे लगाने वाली 25 वर्षीय छात्रा गिरफ्तार, स्‍टालिन बोले- कितने लोगों को अरेस्‍ट करोगे?