क्रिकेटर से राजनेता बने कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ समारोह में शामिल होने के बाद उनकी लगातार आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से गले मिलने और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति मसूद खान के बगल में बैठने को लेकर विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ अपने लोग भी उन्हें कोस रहे हैं।
इस बीच जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी ने भी एक ट्वीट कर नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है। हालांकि सिद्धू पर हमला करने के चक्कर में सुधीर चौधरी खुद ट्रोल के शिकार हो गए। दरअसल, सुधीर चौधरी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से गले मिलने और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति मसूद खान के बगल में बैठने की तस्वीर ट्वीट कर सिद्धू पर निशाना साधा है।
Pained to see these pictures where @sherryontopp is hugging Pakistan Army Chief with such a broad smile and then sitting next to the President of PoK so happily. A cricketer who played for India once now doing #SelfGoal for India. Sad.. pic.twitter.com/1Wn1OVsCrT
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) August 18, 2018
लेकिन सुधीर चौधरी का यह दाव उल्टा पड़ गया। सुधीर के ट्वीट के जवाब में सोशल मीडिया यूजर्स उनकी कुछ ऐसी पुरानी तस्वीरें निकालकर शेयर किए हैं, जिसमें वह पूर्व पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के साथ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह दोनों तस्वीर कब और कहां की है इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है।
See that broad smile. Very Shameful. Indeed. Tcha Tcha pic.twitter.com/v81t9wZDeQ
— Zoo Bear (@zoo_bear) August 18, 2018
https://twitter.com/AshishRanjan305/status/1030893947416076288?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1030893947416076288&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fsports%2Foutrage-over-navjot-singh-sidhus-pakistan-visit-proves-that-hypocrisy-is-key-to-champion-right-wing-agenda-in-media%2F203532%2F
आलोचना तो सिद्धू साहब की मैं भी बहुत जबर करना चाहता हूं।
पर वो क्या है ना की कल की खाई बिरयानी का छिछडा दाढ़ से निकल ही नहीं रहा ???? pic.twitter.com/Lq7jCWVejt— आलोचक दादा (@AalochakDada) August 19, 2018
Pained to see this Tihari with Kargil attacker https://t.co/BW9dwqT6gQ
— Suryanarayan Ganesh (@gsurya) August 19, 2018
बिलकुल ठीक कहा भाई, मैं आ की बात से सहमत हूँ।
वैसे ये पाकिस्तान जाने वाले पहले व्यक्ति नहीं है, मोदी भी गाए थे तब संघीयों ने कोई आलोचना नहीं करी थी। यही सिद्धू पुरानी पार्टी में होते तो उनको आज शांति दूत बताया जा रहा होता! pic.twitter.com/PNrNl6CZ91
— Shahid Ali (@shahid1673) August 18, 2018
अबे तुच्चे तिहाड़ी इस पिक्चर को देख दर्द ज्यादा होगा। pic.twitter.com/43aDtTWWgZ
— Hagga (@Hagga34543571) August 18, 2018
पाक सेना प्रमुख से गले मिलने पर विवाद
बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कांग्रेस नेता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को दो बार सिद्धू को गले लगाया। इस दौरान दोनों के बीच संक्षिप्त बातचीत भी हुई। इससे देश में नया विवाद खड़ा हो गया है। सिद्धू के पाक अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति मसूद खान की बगल में बैठने को लेकर भी विवाद पैदा हो गया है।
शनिवार (18 अगस्त) को इमरान के शपथ ग्रहण के दौरान सिद्धू मेहमानों की पहली पंक्ति में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति मसूद खान की बगल में न सिर्फ बैठे नजर आए बल्कि उनसे बातचीत भी की। वह संभवत: पहले भारतीय नेता हैं, जिनको किसी समारोह में पीओके के राष्ट्रपति के साथ बैठे देखा गया। सिद्धू के पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से गले मिलने पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नाराजगी व्यक्त की है।